Women’s Hockey World Cup 2018: भारतीय महिला हॉकी टीम का नॉकआउट में प्रवेश, अमेरिका के खिलाफ मैच हुआ 1-1 से ड्रॉ

 

पिछड़ने के बावजूद भारतीय महिला हॉकी टीम ने संघर्ष का जज्बा दिखाकर न केवल बेहतर रैंकिंग की अमेरिकी टीम को 1-1 से बराबरी पर रोक लिया बल्कि विश्व कप के नॉकआउट में भी प्रवेश कर लिया। अमेरिका की पाओलिनो माग्वाक्स ने 11वें मिनट में गोल किया, जबकि भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने अपनी टीम के लिए 31वें मिनट में बराबरी का गोल दागा।

 

भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की थी लेकिन फारवर्ड सर्किल में मौके नहीं भुना सकीं। सातवें मिनट में ही भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया था लेकिन अमेरिकी गोलकीपर ने अच्छा बचाव किया। एक गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने पहले क्वार्टर की समाप्ति से पहले दो पेनाल्टी कॉर्नर अर्जित किए लेकिन ड्रैगफ्लिकर गुरजीत कौर दोनों ही मौकों पर विफल हो गई।

 

 

दूसरे हाफ में भारत ने बेहतरीन वापसी की, 31वें मिनट में मिले पांचवे पेनल्टी कॉर्नर को कप्तान रानी रामपाल ने गोल में बदलकर भारत को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। चौथा और निर्णायक क्वार्टर दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम हो गया, 47वें मिनट में भारत को छठा पेनल्टी कॉर्नर मिला जो बेकार चला गया। भारतीय खिलाड़ियों ने अपना आक्रमण जारी रखा, लेकिन कोई गोल नहीं हो सका।

 

बता दें कि पूल-बी में आयरलैंड दो मैचों में दो जीत की बदौलत 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। वहीं, दूसरे स्थान पर 2 अंकों के साथ इंग्लैंड है, जिसने भारत और अमेरिका दोनों से ड्रॉ खेला है। वहीं, भारत और अमेरिका के दो-दो अंक हो गए हैं, लेकिन गोल अंतर बेहतर होने के कारण भारत तीसरे स्थान पर कायम है। ग्रुप का आखिरी मुकाबला आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच होगा।