Home Breaking एयरपोर्ट पर हुआ विश्व विख्यात चिंतक चिन्मय पांड्या का स्वागत

एयरपोर्ट पर हुआ विश्व विख्यात चिंतक चिन्मय पांड्या का स्वागत

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। आज अखिल विश्व गायत्री परिवार के भावी प्रमुख, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, शान्तिकुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति, विश्वख्यात चिंतक, वेदमूर्ति तपोनिष्ठ युगऋषि पँo श्रीराम शर्मा “आचार्य” के अंशावतार डॉ चिन्मय पांड्या बिहार के बेतिया, सिवान, गया, बांका, बक्सर में आयोजित 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में जाने हेतु गोरखपुर एयरपोर्ट पर अपराह्न 12:50 पर आगमन हुआ। एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश अतिथि के रूप में एस डी एम बांसगांव राजू कुमार ने गुलदस्ता देकर गोरखपुर में स्वागत अभिनंदन किये।

एयरपोर्ट गोरखपुर पर पूर्व महापौर डॉ सत्या पाण्डेय ने बुके देकर स्वागत किया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के वरिष्ठ भाई संजय चतुर्वेदी, राम अवतार, गायत्री परिवार के संरक्षक जे बी राय, उपजोंन समन्वयक प्रभा शंकर दुबे, सह जिला समन्वयक सुनील दुबे, शक्तिपीठ बसूडिहा प्रमुख अलोक सिंह, रचनात्मक ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी दीना नाथ सिंह, युवा समन्वयक राज कौशिक, महिला मंडल समन्वयक आरती दत्त सहित भारी संख्या में उपस्थित गायत्री परिजन भाई बहिनों ने माल्यापर्ण एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया।

Also Read रेलवे पेपर लीक मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 26 अधिकारी गिरफ्तार

तत्पश्चात विश्व विख्यात चिंतक डॉ चिन्मय पांड्या बेतिया, सिवान, गया, बक्सर एवं बांका गायत्री शक्तिपीठ बसूडिहा प्रमुख आलोक सिंह के अध्यक्षता में काफिले के साथ रवाना हो गये।
एयरपोर्ट पर मुख्य रूप से पूर्व महापौर डॉ सत्या पाण्डेय, संरक्षक जे बी राय, उपजोंन समन्वयक प्रभा शंकर दुबे, डॉ सुनील दुबे, काली प्रसाद सिंह, राज कौशिक, चंदन गुप्ता, आरती दत्त, साधना श्रीवास्तव, आभा श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, ई गोविंद मिश्र, डॉ पी यन सिंह, जितेंद्र सिंह, विष्णु सिंह, अवधेश शर्मा, अशोक चंदवाशिया, रमेश श्रीवास्तव, अच्चयुता नंद शर्मा, गणेश यादव, अनिल यादव, शैलेन्द्र कुमार सहित भारी संख्या गायत्री परिवार के परिजन उपस्थित रहे।

Also Read रंगदारी मांगने और हत्या का प्रयास करने के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं

Secured By miniOrange