प्रदर्शनकारी पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) बुधवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Minister Anurag Singh Thakur) के आवास पर पहुंचे है। साक्षी अपने अर्जुन अवार्डी पति सत्यव्रत कादियान के साथ आई थीं। ओलंपियन विनेश फोगाट गायब थीं, हालांकि उनके पति सोमवीर राठी को मंत्री के आवास में प्रवेश करते देखा गया था। प्रदर्शनकारी पहलवानों को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सरकार ने दूसरी बार आमंत्रित किया है।
जनवरी में भी पहलवानों ने अनुराग ठाकुर से उनके आवास पर मुलाकात की थी और एक समिति के गठन के बाद अपना विरोध बंद कर दिया था। उस वक्त पूर्व पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी।
Wrestlers Bajrang Punia, Sakshi Malik reach Anurag Thakur's residence for talks
Read @ANI Story | https://t.co/op3Pw8LVc3#WrestlersProtest #BajrangPunia #AnuragThakur pic.twitter.com/JBPRUXejOw
— ANI Digital (@ani_digital) June 7, 2023
इससे पहले बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान साक्षी मलिक ने कहा कि हम सब कुछ खुला रखेंगे। हम बंद दरवाजों के पीछे कोई फैसला नहीं लेंगे। हम सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर अपने वरिष्ठों और समर्थकों के साथ चर्चा करेंगे और जब हर कोई अपनी राय देगा कि प्रस्ताव ठीक है, तभी हम सहमत होंगे।
पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लंबे समय से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं सांसद सिंह ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।
Also Read: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की भव्यता, दिव्यता और इसकी सफलता हम सभी के लिए अविस्मरणीय क्षणः योगी
दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के सिलसिले में सिंह के सहयोगियों और उत्तर प्रदेश के गोंडा में उनके आवास पर काम करने वाले लोगों के मंगलवार को बयान दर्ज किए थे।
वहीं, जिस नाबालिग के बयान के आधार पर सिंह के खिलाफ यौन शोषण से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, उसका बयान दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत एक बार फिर दर्ज किया गया है।