योगी 2.0 सरकार को एक महीना पूरा हो चुका है। गोरखपुर में निवेश को लेकर कई उद्यमी विधानसभा चुनाव परिणाम पर नजर जमाए बैठे थे और योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। योगी सरकार के पहले महीने में ही गोरखपुर को 750 करोड़ रुपए का प्रस्ताव (Investment of 750 crores) मिला है। इसमें 650 करोड़ रुपए से एक ग्रेन बेस्ड एथेनॉल प्लांट लगाया जाएगा। वहीं, 105 करोड़ की लागत से डेयरी उत्पादों की ईकाई स्थापित की जाएगी।
उद्यमी विनय कुमार सिंह ने दिया प्रस्ताव
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उद्यमी विनय कुमार सिंह ने ग्रेन बेस्ड एथेनॉल प्लांट लगाने के लिए प्रस्ताव दिया है। गीडा प्रबंधन को अभी 650 करोड़ रुपये का प्रस्ताव ही मिला है। हालांकि, उद्यमी विनय कुमार सिंह की योजना अगले दो साल में 1200 करोड़ रुपये के निवेश की है। वह एथेनाल प्लांट के साथ ही डिस्टिलरी एवं बाटलिंग प्लांट भी लगाने जा रहे हैं।
विनय कुमार सिंह अंग्रेजी, देसी शराब के साथ ही बीयर का भी उत्पादन करेंगे। वह एक पावर प्लांट भी लगाएंगे। डिस्टिलरी के साथ ही ज्ञान डेयरी की ओर से डेयरी उत्पादों की इकाई लगाने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके लिए करीब 105 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। डिस्टिलरी के लिए जमीन चिह्नित हो चुकी है। पहले एक महीने में ही गारमेंट पार्क का काम भी आगे बढ़ा है।
56 उद्यमियों को आवंटित हो चुका है भूखंड
जानकारी के अनुसार, यहां 56 उद्यमियों को भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं और सड़क व नाली का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। जल्द ही इस पार्क में बड़े पैमाने पर निवेश शुरू हो जाएगा। गीडा में प्लास्टिक पार्क भी स्थापित किया जाना है। अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में केंद्रीय रसायन एवं पेट्रो रसायन विभाग ने इस प्लास्टिक पार्क को अंतिम मंजूरी प्रदान कर दी है।
यहां भी बड़े पैमाने पर निवेश किया जाएगा। प्लास्टिक से जुड़ी हुई करीब 92 इकाइयां स्थापित होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त 50 करोड़ रुपये के निवेश के लिए पांच एकड़ जमीन मुंबई के उद्यमी को आवंटित हो चुकी है। आटोमोआइल सेक्टर की इकाई के लिए भी पांच एकड़ जमीन इसी बीच आवंटित की गई है।
सीईओ गीडा पवन अग्रवाल ने बताया कि पिछले एक महीने में गीडा में निवेश के लिए लोग संपर्क कर रहे हैं। 750 करोड़ रुपये के निवेश के दो प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जल्द ही और भी निवेश आने की संभावना है। गारमेंट पार्क में 55 उद्यमियों को भूखंड आवंटित हो चुके हैं। प्लास्टिक पार्क को अंतिम मंजूरी मिल चुकी है। उद्यमियों की जो भी समस्याएं हैं, उसका तेजी से निस्तारण किया जा रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )