UP: योगी सरकार 2.0 आज पेश करेगी 100 दिन का ‘रिपोर्ट कार्ड’, अगले 6 महीने का प्लान भी जनता के सामने रखा जाएगा

योगी आदत्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार-2.0 के पहले 100 दिन मंगलवार को पूरे हो रहे हैं. इस अवधि में सरकार की प्रगति क्या रही, इसकी रिपोर्ट जनता के सामने रखी जाएगी. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य स्तर पर और सभी मंत्री जिला स्तर पर संदेश देंगे कि सरकार के यह 100 दिन सेवा, सुरक्षा और सुशासन के लिए समर्पित रहे. इसके साथ ही अगले छह महीने के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना भी बताई जाएगी.

सीएम योगी ने इस 100 दिनों में कई बड़े फैसले लिए हैं, जो एक सीएम और नेता के तौर पर उनकी अलग पहचान बनाते हैं. इन 100 दिनों में योगी सरकार ने पहली कैबिनेट में फ्री राशन के फैसले के बाद राज्य में निवेश लाने के लिए पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया. बता दें कि सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने एक और बड़ा कदम उठाया था. सीएम योगी ने अपने मंत्रियों और विभागों के लिए 100 दिन की कार्ययोजना तैयार की थी. सरकार गठन के बाद 100 दिनों, 6 माह, 1 वर्ष, 2 वर्ष और 5 वर्ष की कार्ययोजना तय की गई हैं. पहले 100 दिन के लक्ष्यों की रिपोर्ट भी सरकार के पास आ गयी है.

यूपी में 3 महीने के लिए मुफ्त राशन बढ़ाया उत्तर प्रदेश में दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद सरकार ने सबसे पहला और बड़ा काम तीन महीने का राशन बढ़ाकर किया. इससे उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोगो को फायदा मिला. वहीं योगी सरकार ने इस योजना को आगे भी बढ़ा दिया है. इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश स्वावलंबन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा नौजवान नौकरी देने वाला होना चाहिए ना किस नौकरी मांगने वाला. इसी दिशा में सरकार कोशिश कर रही है कि ऐसे कार्यक्रम लाए जाएं जिससे युवाओं को स्वावलंबी बनाकर स्वरोजगार पैदा किया जा सके.

Also Read: UP में वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाने की तैयारी, चित्रकूट से CM योगी करेंगे शुरूआत, 5 जुलाई को लगाए जाएंगे 25 करोड़ पौधे

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )