UP: 10 मार्च को होगा योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, राज्यपाल से मिले CM योगी, 2 कैबिनेट व 3 राज्य मंत्रियों को मिलेगी जगह

उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल के विस्तार (Yogi Cabinet Expansion) की डेट सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि 10 मार्च को योगी कैबिनेट का विस्तार होगा। सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर, बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान और राष्ट्रीय लोक दल के विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यानी आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है।

राज्यपाल को सौंपी गई मंत्रियों की लिस्ट

इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई है। राज्यपाल को मंत्रियों की लिस्ट भी सौंपी गई है। चर्चा है कि योगी मंत्रिमंडल में पांच नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि रविवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में ओम प्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान और आरएलडी से एक विधायक को राज्यमंत्री बनाया जाएगा।

Also Read: UP: अखिलेश यादव ने CBI को लिखित में भेजा जवाब, बोले- सभी को पता है कौन भिजवा रहा समन

इसके साथ ही अन्य चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। दरअसल, राजभर ने पिछले साल जुलाई में समाजवादी पार्टी छोड़ी और एनडीए का हिस्सा बन गए। इसके बाद से ही वह योगी सरकार में मंत्री बनने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। राजभर कई बार मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख और वक्त का ऐलान कर चुके हैं।

Also Read: UP: समाजवादी पार्टी में शामिल हुए BSP के कद्दावर नेता गुड्डू जमाली, अखिलेश ने कहा- बढ़ता जा रहा PDA परिवार

वहीं, अब सात माह की प्रतीक्षा के बाद गुरुवार को राजभर ने इसको लेकर बातों ही बातों में अपनी कसक जता डाली। उन्होंने कहा कि अगर राजपाठ नहीं मिला तो होली नहीं मनाऊंगा। ऐसा कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होने वाले इस मंत्रिमंडल विस्तार में बागियों और सहयोगियों से किए वादे को पूरा किया जाएगा। भाजपा मंत्रिमंडल विस्तार के जरिए नाराजगी समाप्त करना चाहती है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )