उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यानी आज हुई कैबिनेट बैठक (Yogi Cabinet Meeting) में 29 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। वहीं, किसानों को हित को ध्यान में रखते हुए भी कई अहम फैसले लिए गए हैं। यही नहीं, योगी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर की तर्ज पर 6 जनपदों को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र यानी एससीआर बनाने का निर्णय लिया है।
मातृभूमि अर्पण योजना को मंजूरी
कैबिनेट बैठक के बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पत्रकार वार्ता में विभिन्न फैसलों के बारे में बताया। एके शर्मा के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में राज्य राजधानी क्षेत्र को विकसित करने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। 6 जनपदों लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी को मिलाकर एससीआर बनेगा।
उन्होंने बताया कि मातृभूमि अर्पण योजना को मंजूरी मिली है। इस योजना के तहत देश दुनिया में रहे लोग अपने गांव में कुछ कार्य करा सकेंगे। कॉलेज, सामुदायिक केन्द्र, पुस्तकालय, ऑडिटोरियम जैसे तमाम केन्द्रों का निर्माण कराया जा सकेगा। इसमें उप्र सरकार 40 फीसदी सहयोग प्रदान करेगी। इसके लिए गए गवर्निंग काउंसिल होगी। काउंसिल के चेयरमैन मुख्यमंत्री होंगे।
वहीं, कृषि मंत्री ने बताया कि अन्नदाताओं के ट्यूबवेल के लिए फ्री बिजली के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। उन्होंने बताया कि इसके तहत 14,78,000 किसानों के पंप की बिजली फ्री की गई है। मंत्रिमंडल के इस फैसले से अब किसान मुफ्त में सिंचाई कर सकेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )