उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने होमगार्ड्स विभाग (Home Guards Department) को आधुनिक और सशक्त बल बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश की महिला होमगार्ड्स (Women Home Guards) अब वीआईपी लोगों की आतंकियों से सुरक्षा की जिम्मेदारी और प्रमुख स्थलों की सुरक्षा की कमान संभालेंगी।
महिला होमगार्ड्स को 20 प्रतिशत आरक्षण व विशेष प्रशिक्षण
जानकारी के अनुसार, होमगार्ड विभाग में अब महिला होमगार्ड्स को 20 प्रतिशत आरक्षण और विशेष प्रशिक्षण दिलाने की भी तैयारी की जा रही है। प्रदेश सरकार जल्द महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों को एटीएस के कमांडों को दी जाने वाली ट्रेनिंग के आधार पर विशेष प्रशिक्षण दिलाने की प्लानिंग कर रही है।
प्रदेश सरकार प्रशिक्षण अवधि के दौरान होमगार्ड स्वयंसेवकों को ड्यूटी भत्ती देने की भी तैयारी कर रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुष और महिला होमगार्ड के लिए 90 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम बनाया जा रहा है। कानून-व्यवस्था में अहम भूमिका अदा करने वाले होमगार्ड जवानों का प्रशिक्षण और बेहतर किया जाएगा। इसके लिए 100 दिन की कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
पहली बार होमगार्ड्स विभाग को आगे बढ़ाने के प्रयास
ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी सरकार ने होमगार्ड्स विभाग को आगे बढ़ाने के तेजी से प्रयास शुरू किए हैं। महिला और पुरुष होमगार्ड्स को भी आधुनिक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश की योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में होमगार्ड्स विभाग का कायाकल्प करने के लिए संकल्पित है। 20 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की भर्ती के साथ ही उनके प्रशिक्षण में एंटी टेरेरिस्ट मॉड्यूल, अन आर्म्ड कम्बैट और पीएसओ ड्यूटी के मॉड्यूल को शामिल करने जा रही है।
Also Read: CM योगी का एक फैसला जो जनता में सरकार की छवि को और बेहतर बनाएगा, जानिए क्यों रही चर्चा
बताया जा रहा है कि शहरी और ग्रामीण पुरुष और महिला होमगार्ड्स की प्रशिक्षण अवधि में भिन्नता को खत्म कर उसको 90 दिन किया जाएगा। नए माड्यूलों को शामिल करने से होमगार्ड्स की दक्षता एवं कार्यकुशलता को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे शांति एवं कानून-व्यवस्था तो सुदृढ़ होगी ही साथ में ड्यूटी पर नागरिकों को महिला होमगार्ड्स बेहतर सेवाएं उपलब्ध करा पाएंगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )