UP में 15 लाख युवाओं को रोजगार देगी योगी सरकार, पॉवर कॉर्पोरेशन ने तैयार की योजना

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गांवों में बिजली के साथ ही रोजगार पहुंचाने का भी काम करेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन ने योजना तैयार की है। बताया जा रहा है कि इसके तहत करीब 15 लाख से अधिक रोजगार सृजित किए जाएंगे। इनमें निर्माण, रख-रखाव के अलावा बिलिंग और राजस्व वसूली जैसे कामों के जरिए युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।


यूपी पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन ने दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, पॉवर कॉर्पोरेशन ने पिछले दिनों सात हजार से ज्यादा स्थायी और करीब 20 हजार से ज्यादा अस्थायी पदों पर नौकरियां दी हैं। चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद अब इसमें तेजी लाई जाएगी। विभाग अलग-अलग माध्यमों से अवर अभियंता से लेकर ऑफिस स्टाफ, कंप्यूटर ऑपरेटर, बिजली मरम्मत करने वाले गैंग के सदस्यों सहित अन्य पदों पर भर्ती करेगा।


Also Read: बरेली: पुलिस लाइन के हॉस्टल में महिला दारोगा की निर्ममता से हत्या, धर्म परिवर्तन की आशंका, छानबीन में जुटी पुलिस


यूपी पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन आलोक कुमार ने बताया कि स्थायी भर्तियों के अलावा बड़े स्तर पर संविदा-आउटसोर्सिंग के जरिए कर्मचारियों को लिया जाएगा, इससे बेहतर बिजली देने के साथ राजस्व वसूली और बिलिंग की स्थिति भी सुधरेगी।


Also Read: मुरादाबाद: शादीशुदा सिपाही ने धर्म परिवर्तन कर गर्लफ्रेंड से किया निकाह, SSP ने किया बर्खास्त


जानकारी के मुताबिक, कई जिलों में उपकेंद्रों के रख-रखाव की जिम्मेदारी पूरी तरह संविदा या आउटसोर्सिंग से भर्ती किए गए कर्मचारियों पर निर्भर है। कई उपकेंद्र में तो अवर अभियंता तक संविदा पर हैं। उपकेंद्रों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते कर्मचारियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी। वहीं, बिजली फाल्ट होने की स्थिति में उसे ठीक करने वाली गैंग में चार से पांच लोग होते हैं। इसमें प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित दोनों तरह के कर्मचारियों की नियुक्ति होती है। इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी।


Also Read: लखनऊ: मुख्यालय में कब्जे को लेकर भिड़े होमगार्ड और NDRF के अधिकारी, कमांडेंट ने जवानों पर तानी पिस्टल


यही नहीं, गांवों में सबसे अहम काम 100 फीसदी बिलिंग का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए बिलिंग एजेंसियों के जरिए भर्तियां की जाएंगी। साथ ही राजस्व की वसूली के लिए भी गांव-गांव में काम किया जाना है। जनसेवा केंद्र पर बिजली बिल जमा करने का काम प्रायोगिक तौर पर काफी सफल रहा है। पश्चिमांचल वितरण निगम के कई जिलों में यह काम बहुत अच्छे से चल रहा है। अब इनकी संख्या बढ़ाकर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )