कहते हैं कि काशी आये और गंगा घाट के साथ सुबह-ए-बनारस और विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती नहीं देखी तो क्या देखा? अब काशी के घाटों को लेकर पर्यटकों में क्रेज को देखते हुये एक विशेष प्रकार का क्रूज अलकनंदा चलाया जाने वाला है.
पर्यटकों की खास डिमांड को देखते हुये काशी में एक विशेष प्रकार का क्रूज अलकनंदा चलाया जाने वाला है. ये क्रूज काशी आने वाले पर्यटकों को अस्सी से पचगंगा घाट तक गंगा में सैर कराएगा. इस दौरान पर्यटक घाटों का नजारा लेने के साथ ही इसमें काशी के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं.इतना ही नहीं क्रूज के हाल में लगे टीवी में काशी की संस्कृति पर आधारित फिल्म भी दिखायी जायेगी.
कोलकाता से ये क्रूज वाराणसी लाया गया है. इसे निजी कंपनी के सहयोग से चलाया जा रहा है. क्रूज में 60 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. पर्यटन के हिसाब से खास तैयार इस क्रूज में बैठकर पर्यटक खिडकी से घाटों का नजारा ले सकते हैं.
इसके साथ ही इस हाल में लगी टीवी में काशी की संस्कृति पर आधारित फिल्म दिखायी जायेगी. क्रूज में छत की ओर भी बैठने के लिये व्यवस्था की गयी है, जहां रेस्टोरेंट की भी व्यवस्था है. जहां बनारसी व्यंजनों को परोसा जाना है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )