जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनलइ कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के घर के अंदर एक नकाबपोश ने घुसने की कोशिश की. कार सवार नकाबपोश ने फारूक अब्दुल्ला के घर के गेट पर लगे बैरिकेड को तोड़ते हुए उनके घर में घुसने की कोशिश की. वहां तैनात सुरक्षा बलों ने कार पर फायरिंग की, जिसमें कार सवार की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घर को घेर लिया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
जानकारी के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला जम्मू के बठिंडी इलाके में रहते हैं. सुबह के समय जब सुरक्षा बल गश्त कर रहे थे तभी कार सवार नकाबपोश ने कॉलोनी के गेट पर लगे बैरिकेड को तोड़ते हुए अंदर घुसने की कोशिश की. कार सवार को देखते ही सुरक्षाबलों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की गोली से नकाबपोश घायल हो गया. घायल को अस्ताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. हमले की सूचना मिलते ही मौके पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की आलाधिकारी पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है.