हरियाणा: पलवल में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या, पशु चोरी का आरोप

 

तमाम कोशिशों के बाद भी देश में मॉब लिन्चिंग की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। इससे जुड़ी एक ताजा घटना हरियाणा के पलवल में सामने आई है जहां मवेशी चोरी के शक में भीड़ ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार जिले के बहरोला गांव में 2-3 अगस्त की रात की यह घटना है, भीड़ के हत्थे चढ़े शख्स के साथ आए दो अन्य लोग इस दौरान अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।

 

 

पलवल के बहरोला गांव में पशु चोरी करने आए एक चोर को लोगों ने हाथ-पैर बांधकर इतना मारा कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान व पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन सगे भाइयों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस बीत रात हाईवे पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बहरोला गांव के निकट खेतों में श्रद्धाराम के बेटे मकान बनाकर परिवार के साथ रहते है। रात्रि में एक चोर उनके मकान में भैसों को चोरी करने के लिए आया। परिवार के लोगों की नींद खुलने पर उन्होंने उसे पकड़ बांध दिया और उसके साथ मारपीट की, मारपीट में चोर की मौत हो गई।

 

पुलिस टीम जब श्रद्धाराम के बेटों के घर के पास पहुंची तो उनके घर के आगे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति के बाएं हाथ व गले पर कट के निशान और शरीर पर चोटों के निशान थे। जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि जब इस बारे में पूछताछ की तो पता चला है कि श्रद्धाराम के बेटे बीर सिंह, प्रकाश व राम किशन के घर भैंस चोरी करने आए चोर की पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

 

 

पुलिस तीनों भाइयों के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज कर शव की पहचान कराने में जुटी है। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले कई दिनों से पशु चोर कई भैंस चुराकर ले जा चुके हैं। बीती रात भी तीन-चार व्यक्ति भैंस चोरी करने आए थे, जिनमें से आरोपी पकड़ लिया गया।