संभल (Sambhal) के थाना नखासा क्षेत्र में शनिवार सुबह 5 बजे जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने छापा मारा तो पता चला कि लदनिया मस्जिद की छत पर अवैध पावर हाउस (Illegal Power House) बनाकर 100 घरों को बिजली सप्लाई की जा रही थी। इस दौरान तीन घंटे चले अभियान में 20 घरों और 4 धार्मिक स्थलों में बिजली चोरी पकड़ी गई।
अवैध पावर हाउस का खुलासा
डीएम और एसपी ने बिजली विभाग, पुलिस और पालिका टीम के साथ मोहल्ला दीपा सराय और नई सराय में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान लदनिया मस्जिद की छत पर बनाए गए अवैध पावर हाउस का खुलासा हुआ, जहां से करीब 100 घरों को बिजली सप्लाई की जा रही थी। मस्जिद के अंदर 59 पंखे, एक फ्रिज, एक वॉशिंग मशीन और करीब 25-30 लाइट पाइंट मिले, जबकि बिजली का मीटर बंद पाया गया।
संभल का दीपा सराय एक मोहल्ला है। यहां सांसद जियाउर्रहमान बर्क का घर है। लंबे अरसे से इस मोहल्ले में बिजली होती आ रही हैं। SP ने दो दिन पहले बिजली चोरी करने वालों को चेतावनी दी थी पर लोग सुधरे नहीं। आज सुबह सवेरे DM-SP व बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ छापेमारी कर दी। #Sambhal pic.twitter.com/8ATCtvdwna
— Arun (आज़ाद) Chahal 🇮🇳 (@ArunAzadchahal) December 14, 2024
तीन घंटे चला अभियान, करोड़ों की चोरी पकड़ी
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि नखासा थाना क्षेत्र में लदनिया मस्जिद, छंगा मल की कोठों और अन्य स्थानों पर चेकिंग की गई। चार मस्जिदों, एक मदरसे और 15-20 घरों में करोड़ों रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गई।
गैंगेस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
डीएम ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। यदि यह प्रमाणित होता है कि मस्जिद से बिजली सप्लाई कर मोहल्ले के लोगों से शुल्क वसूला जा रहा था, तो गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: CM योगी ने दिव्यांग होमगार्डों के आश्रितों की सुनी पुकार, भर्ती पर लगी रोक हटी
टीम के साथ मारपीट की घटनाएं
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि दीपा सराय और अन्य इलाकों में अधिकांश घरों में बिजली चोरी हो रही है। निरीक्षण के दौरान विभागीय टीम के साथ कई बार मारपीट की घटनाएं हुईं। अब प्रशासन का सहयोग मिलने से कार्रवाई तेज की गई है। बिजली चोरी रोकने के लिए निवारक उपाय किए जा रहे हैं, और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )