
मुकेश कुमार, ब्यूरो चीफ़ पूर्वांचल। माननीय कुलपति प्रो. पूनम टंडन के प्रेरणादायी नेतृत्व में, गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल सदैव विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने और उन्हें उपयुक्त स्थान प्रदान करने हेतु तत्पर है। इसी कड़ी में एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग के 141 छात्रों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में समर इंटर्नशिप हेतु हुआ है। यह विभाग और उद्योग जगत के बीच सेतु निर्माण की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग में विभिन्न कंपनियों द्वारा आयोजित समर इंटर्नशिप हेतु प्लेसमेंट प्रक्रिया के अंतर्गत साक्षात्कार ऑनलाइन माध्यम से सफलता पूर्वक संपन्न कराए गए। यह प्रक्रिया प्रबंधन के विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने तथा उद्योग जगत से सीधे जोड़ने की दिशा में एक प्रभावशाली पहल है। प्रबंधन शिक्षा में 6 से 8 हफ्तों तक चलने वाले इस इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना है।
Also Read : गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्रों का बढ़ा रुझान, अबतक 15 हजार आवेदन
टेन्हार्ड, गैलेंट इस्पात लिमिटेड, आईजीएल, ओपन विंग्स फाउंडेशन, मारुति सुजुकी, सेवा सत्कार फाउंडेशन, फिट कोर, इंडियन रेलवे कोऑपरेटिव बैंक जैसे अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों में विश्वविद्यालय के छात्रों का चयन हुआ है।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस अवसर पर कहा कि यह विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार हुआ है कि प्रबंधन संकाय के सभी छात्रों को समर इंटर्नशिप का अवसर विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराया गया है। यह विभाग की प्रतिबद्धता और दूरदृष्टि का परिणाम है। उन्होंने विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष कुमार श्रीवास्तव और संपूर्ण प्रबंधन विभाग को उनके निरंतर प्रयासों के लिए बधाई दी।
Also Read : पूर्वी उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर प्रगति करता AIIMS गोरखपुर
एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अजय कुमार शुक्ल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल एक प्लेसमेंट प्रक्रिया नहीं, बल्कि छात्रों को उनके कौशल विकास एवं उद्योग की अपेक्षाओं के अनुरूप तैयार करने की दिशा में एक ठोस कदम है। हमारा प्रयास है कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों में इसी प्रकार छात्रों को व्यावसायिक और रोजगारोन्मुख अवसर मिलें।
विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह समर इंटर्नशिप केवल विद्यार्थियों के लिए एक अवसर नहीं, बल्कि प्रबंधन और उद्योग के बीच संवाद को सशक्त करने का माध्यम भी बनी है। छात्रों को इस अवसर का गंभीरतापूर्वक लाभ उठाते हुए अपने भविष्य की दिशा तय करनी चाहिए। उन्होंने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इन सभी कंपनियों ने भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षणिक और प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियों के विस्तार का आश्वासन दिया है, जिससे विद्यार्थियों को व्यावहारिक, पेशेवर और रोजगारोन्मुख शिक्षा प्राप्त हो सके।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं