20 जुलाई से शुरू होगा, जिओफ़ोन मानसून धमाका ऑफर जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें

 

 

रिलायंस जियो भारतीय फीचर फोन मार्केट में जियोफोन मॉनसून हंगामा ऑफर के साथ नई जंग शुरू करने वाली है। कंपनी ने 5 जुलाई को अपनी 41वीं एजीएम में जियोफोन 2 लॉन्च किया था। साथ ही जियोफोन मॉनसून हंगामा ऑफर भी पेश किया था। इस ऑफर के तहत यूजर्स अपना पुराना फीचर फोन एक्सचेंज कर जियोफोन मात्र 501 रुपये में खरीद सकते हैं। इस ऑफर के साथ कंपनी जियोफोन यूजरबेस को 25 मिलियन से 100 मिलियन तक पहुंचाना चाहती है।

 

आपको बता दें कि जियोफोन मॉनसून हंगामा ऑफर 20 जुलाई शाम 5 बजकर 1 मिनट से शुरु हो जाएगा। इस पोस्ट में हम आपको इस ऑफर से जुड़ी 5 बड़ी बातें बता रहे हैं। यूजर्स को जियोफोन मॉनसून हंगामा ऑफर के तहत जियोफोन मात्र 501 रुपये में मिल सकता है। इसके लिए उन्हें अपना पुराना फीचर फोन चालू हालत में कंपनी को देना होगा। इसके बाद कंपनी जियोफोन को 501 रुपये देकर खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इस फोन की वास्तविक कीमत 1,500 रुपये है। जियो यह राशि 3 साल बाद रिफंड करती है।

 

 

कई यूजर्स को यह कंफ्यूजन है कि उन्हें इस ऑफर के तहत जियोफोन 1 मिलेगा या जियोफोन 2 मिलेगा। जियो इस ऑफर के तहत जियोफोन का फर्स्ट जनरेशन मॉडल उपलब्ध कराएगा। जियोफोन 2 को 15 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा। पुराने फीचर फोन को एक्सचेंज कर नया जियोफोन खरीदने के बाद यूजर्स 49 रुपये या 153 रुपये का प्लान चुन सकते हैं। 49 रुपये के प्लान में यूजर्स को 1 जीबी 4जी डाटा समेत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाएगी। इसकी वैधता 28 दिनों की होगी। वहीं, 153 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को 1.5 जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन समेत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। इसकी वैधता 28 दिनों की होगी।

 

 ( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )