Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ की अष्टमी के अवसर पर प्रयागराज के पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान और पूजा अर्चना के बाद, प्रधानमंत्री विशेष मोटर बोट से मेला क्षेत्र से प्रस्थान कर गए। इस महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे।
त्रिवेणी संगम में किया स्नान
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार सुबह 10:05 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे और करीब 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हेलीकॉप्टर से महाकुंभ नगर के अरैल स्थित डीपीएस हैलीपैड पहुंचे। वहां से वह सीधे संगम में पहुंचे और त्रिवेणी में स्नान किया।
Also Read – Fact Check: महाकुंभ में खास लोगों के लिए बना VVIP घाट?, जानिए वायरल तस्वीर की असली हकीकत
गंगा आरती के साथ देश की समृद्धि की कामना
संगम में स्नान के बाद, प्रधानमंत्री ने गंगा आरती कि और देश की समृद्धि तथा कुशलता के लिए आशीर्वाद की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी के संग संगम में देश के प्रमुख 26 संतों सहित 13 अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वरों ने भी गंगा पूजन किया।