दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Election 2025) के लिए मतदान जारी है। 13,766 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। सुरक्षा व्यवस्था के तहत कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरोप लगाया है कि सीलमपुर में मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर फर्जी वोट डाल रही हैं। भाजपा प्रत्याशी अनिल गौड़ ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की है।
सीलमपुर में BJP-AAP कार्यकर्ताओं के बीच टकराव
सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के आर्यन पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग के आरोपों को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुछ महिलाओं पर बुर्का पहनकर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया, हालांकि, चुनाव आयोग ने इन आरोपों को निराधार बताया है।
दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने कहा कि बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष छूट दी गई है, जिससे वे अपनी कार मतदान केंद्र तक ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह नियम सभी मतदान केंद्रों पर समान रूप से लागू किया जा रहा है और जिन स्थानों को लेकर चिंता जताई जा रही है, उनकी जांच की जाएगी।
दिल्ली पुलिस पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज के गंभीर आरोप
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि चिराग दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर पुलिस मतदाताओं को रोकने की कोशिश कर रही है। भारद्वाज ने सवाल उठाया कि मतदान केंद्रों के पास बैरिकेडिंग किसके आदेश पर की गई है और इसे हटाने की मांग की।
Also Read – Fact Check: क्या दिल्ली में फिर चलेगी AAP की लहर? फैक्ट चेक में सामने आया सच!
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस खासकर उन मतदान केंद्रों पर लोगों को रोक रही है, जहां आम आदमी पार्टी का मजबूत समर्थन आधार है। उन्होंने कहा कि एसएचओ ने कल रात हमारे निजी परिसर में छापा मारा और चिराग दिल्ली के 17-18 मतदान केंद्रों पर बाधाएं खड़ी की जा रही हैं।
दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है। हर मतदान केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.