दिल्ली से सटे गुरुग्राम में नवरात्रि के दौरान शहर में सभी मीट की दुकानें बंद करने की 22 हिंदू संगठनों ने धमकी दी है। इस संबंध में गुरुग्राम की संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने बताया कि जिला प्रशासन से कार्रवाई की अपील की गई है, लेकिन अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हम मीट की दकानें बंद कराएंगे।
मीट की दुकानें बंद करवाने के लिए 125 सदस्यों की चार टीम
दरअसल, इस बार नवरात्रि का त्योहार 10 अक्टूबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक चलेगा। ऐसे में संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति में शामिल शिवसेना के जिलाध्यक्ष ने कहा है कि जिला प्रशासन को एक पत्र लिखकर कहा गया है कि उन्होंने 125 सदस्यों की चार टीमें बनाई हैं। ये टीमें शहर की हर मीट की दुकान पर जाकर उनके मालिकों से दुकान बंद करने की अपील करेंगी, लेकिन अगर कोई नवरात्रि के दौरान अपनी दुकान खुली रखेगा तो फिर हम उसे बंद कराएंगे।
Also Read: लव जिहाद: नाम बदलकर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर दिया रेप को अंजाम
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के एक सदस्य राजीव मित्तल का कहना है कि जब प्रशासन ने मीट की दुकानों को बंद कराने को लेकर कोई फैसला नहीं किया तो उसके बाद हमने बैठक की और उसमें दुकानों को बंद कराने का फैसला किया। जानकारी के मुताबिक, संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति में शिवसेना के अलावा विश्व हिंदू परिषद और हिंदू सेना भी शामिल है।
पुलिस ने कहा- जबरन दुकानें नहीं बंद करने देंगे
वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि हम किसी को भी नवरात्रि पर जबरदस्ती दुकानें बंद नहीं करने देंगे। यदि कोई अपनी इच्छा से दुकान बंद करना चाहता है तो यह उस पर है। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी थानाध्यक्षों को स्थिति पर नजर रखने के आदेश दिए हैं।
Also Read: लव जेहाद: खुद को हिंदू बताकर की शादी, शारीरिक संबंध बनाने के बाद अपनाने से किया इंकार
सूत्रों ने बताया है कि मंगलवार को गुरुग्राम के सदर बाजार इलाके में मीट की 14 दुकानों पर पर्दे डालकर काम किया गया। दुकानदारों का कहना है कि हमने पर्दे डालकर बिक्री करना शुरु कर दिया है ,लेकिन अब हमें नवरात्रि पर दुकानें बंद करने की धमकी दी जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )