आलोक नाथ पर विनता नंदा के आरोपो के समर्थन में आईं नवनीत निशान, कहा – मैंने तो जड़ दिया था थप्पड़

बॉलीवुड : सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे यौन शोषण के खिलाफ मी टू कैंपेन ने बॉलीवुड जगत में खलबली मचा रखी है. सिनेमा जगत के संस्कारी बाबूजी यानी आलोक नाथ पर तारा शो की प्रड्यूसर व लेखिका विनता नंदा ने रेप के आरोप लगाए. साथ ही विनता नंदा ने कहा कि आलोक नाथ ने शो की एक्ट्रेस नवनीत निशान को भी हैरास किया. इस मामले पर एक्ट्रेस नवनीत निशान की प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने विनता नंदा का सपोर्ट किया है.

 

पीटीआई से बातचीत में नवनीत निशान ने कहा कि उन्होंने बहुत कुछ फेस किया है. वह लंबे समय से इस दर्द के साथ जी रही थीं. बिना आलोक नाथ का नाम लिए नवनीत निशान ने कहा कि उन्होंने भी उस शख्स की पावर के चलते काफी कुछ सहना पड़ा है. मैं विनता नंदा के दर्द को समझ सकती हूं. मैंने शख्स को थपड़ जड़ने के बाद 4 चार तक काफी कुछ सहा है. उनकी ताकत के चलते उन्हें शो से निकाल दिया गया था.

 

Image result for navneet nishan alok nath

 

Also Read:  #MeToo: अब यौन शोषण के आरोप में नाना पाटेकर के साथ विकास बहल, जितेन्द्र, शक्ति कपूर, राजेश खन्ना समेत यह स्टार भी शामिल

 

Image result for navneet nishan alok nath

 

Also Read: #MeToo: फिल्म प्रोड्यूसर गौरांग पर स्त्री की एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने लगाया हिंसा का आरोप

 

Image result for navneet nishan alok nath

 

मैं मी टू कैंपेन और ऐसे शख्स की असलियत सामने आने से काफीखुश हूं. गौरतलब है कि लेखिका और प्रड्यूसर विनता नंदा ने आलोक नाथ पर रेप के आरोप लगाए. जिसमें उन्होंने कहा था कि अभिनेता ने न सिर्फ उनका शोषण किया बल्कि अन्य एक्ट्रेस को हैरेस किया था. साथ ही उन्होंने नवनीत निशान का नाम लेते हुए कहा था कि उन्होंने तारा शो की लीड एक्ट्रेस को भी नहीं बक्शा था.

 

Also Read: यौन शोषण के आरोपियों को फिल्मों की स्क्रीनिंग रोककर बॉलीवुड ने दी सज़ा

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )