कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पूरे जोश से मैदान में उतर चुके हैं. शनिवार (11 अगस्त) को उन्होंने राज्य में बड़ी चुनावी रैली की इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. लेकिन राहुल गांधी पर शनिवार के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा है. दरअसल कार्यक्रम शुरू होने से पहले राहुल जयपुर में कांग्रेस प्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत कर रहे थे. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ होनी थी. मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सचिन पायलट और अशोक गहलोत समेत कई दूसरे कांग्रेस नेता मौजूद थे. इस दौरान राहुल गांधी, सचिन पायलट और अशोक गहलोत मजाकिया मूड में थे. तीनों एक दूसरे से हंसते हुए बात कर रहे थे.
राष्ट्रगान गाने का वक्त आ गया. मंच पर मौजूद कांग्रेस के एक कार्यक्रम ने सावधान कह कर सभी को आगाह किया. इसके बाद राष्ट्रगान शुरू हो गया. लेकिन राहुल, सचिन और अशोक आपस में हंसी-ठिठोली करते ही रहे. राष्ट्रगान चल रहा था. कुछ सेकेंड बाद इन नेताओं को एहसास हुआ कि राष्ट्रगान चल रहा है, इसके बाद तीनों नेता सावधान की मुद्रा में आ गये. हालांकि तब तक राष्ट्रगान की कई पंक्तियां गाई जा चुकी थीं.
इस पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला किया है. बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने पूरी घटना का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है. उन्होंने लिखा है, “कल राजस्थान में राहुल गांधी तब मजाक करते हुए दिखे, जब राष्ट्रगान गाया जा रहा था, वे किसी भी राष्ट्रीय संस्था, सिंबल या प्रोटोकॉल का सम्मान नहीं करते हैं, शर्मनाक.”
Yesterday, in Rajasthan, Rahul Gandhi seen joking even while national anthem was being sung. He doesn’t respect any national institutions, symbols or protocols… Shame! #RahulInsultsNationalAnthem pic.twitter.com/z1frEz5tHE
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 12, 2018
बता दें कि पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का यहां यह पहला राजस्थान दौरा था. इस दौरान राहुल केन्द्र सरकार पर हमलावर दिखे. राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि विधानसभा चुनाव में जिसे कार्यकर्ता कहेंगे उसे ही उम्मीदवार बनाया जाएगा और पैराशूट से उम्मीदवार नहीं उतरेंगे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )