रक्षाबंधन और गणेश चतुर्थी से पहले मोदी सरकार का देशवासियों को तोहफा

केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन और गणेश चतुर्थी से पहले देशवासियों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने फैसला लिया है कि राखी और मूर्तियों पर कोई वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) नहीं लिया जाएगा.

 

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को बताया कि रक्षाबंधन आने वाला है इसी के मद्देनजर सरकार राखी पर जीएसटी लागू नहीं करेगी. इसके साथ ही गणेश चतुर्थी के त्योहार को ध्यान में रखते हुए मूर्तियों, हस्तशिल्प, हथकरघा पर भी जीएसटी नहीं लगाया जाएगा. पटना में एक कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने इसके पीछे तर्क दिया कि यह त्योहार हमारी विरासत का हिस्सा हैं.

 

मालूम हो कि इसी महीने में राखी का त्योहार है, बहनें अपनी भाइयों की कलाई में राखी बांधने के लिए तैयारियां कर रही हैं. ऐसे में सरकार के इस कदम से करोड़ों भारतीयों को सीधा फायदा होगा क्योंकि त्योहारों के इस मौसम में ग्राहकों को अपनी जेब ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )