
बिना किसी कट के U/A सर्टिफिकेट मिल जाने से मेकर्स काफी खुश हैं। फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया, ‘हमारी फिल्म में ऐक्शन की भरमार है तो हम जानते थे सर्टिफिकेट U/A ही मिलेगा, लेकिन यह हमारे लिए बड़ी बात है कि फिल्म को बिना किसी कट के U/A सर्टिफिकेट मिल गया है। हम बहुत खुश हैं। फिल्म की रिलीज़ से पहले सबसे मुख्य चरण सेंसर सर्टिफिकेट का होता है, जहां हम बिना किसी परेशानी के पास हो गए हैं।’

‘जीनियस’ का ट्रेलर 23जुलाई को रिलीज हुआ था। इसे काफी पसंद किया गया। यह एक ऐक्शन फिल्म है जिसमें हीरो अपने प्यार और देश के लिए लड़ता है। ट्रेलर को देखकर इस फिल्म की कहानी में भी ‘गदर’ के तत्व दिखते हैं। प्यार के लिए लड़ाई, देशभक्ति और जमकर ऐक्शन, ट्रेलर में तो यह कहानी काफी एंटरटेनिंग लग रही है। फिल्म 24 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।















































