टोक्यो ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा इन दिनों सेंसेशन बने हुए हैं. हर TV चैनल, रेडियो चैनल उनका इंटरव्यू लेना चाहता है. इसी क्रम में आज मुंबई की मशहूर रेडियो जॉकी मलिष्का मेंडोंसा जब गोल्डेन बॉय नीरज चोपड़ा से जूम कॉल पर रूबरू हुईं तो अपनी खुशी का इजहार डांस करके किया. हालाँकि इस दौरान उन्होंने कई ऐसी बातें और हरकतें कर दी, जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, मलिष्का ने जब नीरज को झप्पी देने की बात कही तो लोग भड़क उठे. उनका कहना था कि जो व्यक्ति देश के लिए गोल्ड मैडल जीतकर लाया है, उससे बात करते समय मर्यादा होना जरूरी है.
RJ ने खुद शेयर किया वीडियो
जानकारी के मुताबिक, मुंबई की मशहूर रेडियो जॉकी मलिष्का गुरुवार को जूम पर नीरज चोपड़ा का इंटरव्यू ले रही थीं. बातचीत शुरू करने से पहले मलिष्का एंड गर्लगैंग ने नीरज चोपड़ा के लिए डांस किया. वीडियो पहले लड़कियों के डांस से शुरू होता है और इसके 4 सेकेंड बाद कैमरा नीरज चोपड़ा पर फोकस होता है जो जूम के माध्यम से लाइव होते हैं. इस दौरान मलिष्का को अन्य स्टाफ सदस्यों (लड़कियों) के साथ उनके लिए ‘डांस शो’ करते देखा गया. बड़ी बात ये है कि वीडियो में देखा जा रहा था कि नीरज उस समय काफी असहज दिख रहे थे. बावजूद इसके मलिष्का और उनकी टीम ‘उड़े जब जब जुल्फें तेरी’ की धुन पर नाचती रहीं. डांस खत्म करने के बाद मलिष्का ने ये तक बोल दिया कि कहीं आपको हमने ज्यादा छेड़ा तो नहीं.
बात यहीं ख़त्म नहीं हुई, डांस के बाद 23 वर्षीय नीरज चोपड़ा के सामने डांस करने के बाद इंटरव्यू के आखिर में आरजे मलिष्का ने पूरे देश की ओर से नीरज चोपड़ा को गले लगाने की कोशिश की. इस दौरान मलिष्का ने अपना गला कैमरे की तरफ बढ़ाया जिसके बाद नीरज चोपड़ा थोड़े असहज दिखे. नीरज चोपड़ा ने हाथ जोड़ते हुए कहा- अरे नहीं नमस्ते ऐसे दूर से ही.
लोगों ने किया ट्रोल
इस पूरे वाकिये का वीडियो सामने आते ही लोगों ने मलिष्का को ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने लिखा कि ‘नीरज के सामने मलिष्का का वह डांस और कॉनवो वाकई गलत और घिनौना है’. तो किसी ने लिखा कि मलिष्का और उनकी टीम की इस हरकत के बाद अब अगली बार जब कोई ‘उड़े जब जब जुल्फे तेरी’ बजाएगा तो नीरज चोपड़ा उस पर भाला फेंक देंगे. किसी ने लिखा कि मलिष्का, मैं सही बता रहा कि यह सबसे बेकार वीडियो है जो मैंने 2021 में देखी.
Also Read: कभी 85 किलो हो गया था वजन, इंस्पायर कर देगी Neeraj Chopra की फैट-टू-फिट होने की कहानी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )