टेलीविजन के बहुचर्चित शो बिग बॉस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल अब छोटे पर्दे की फेमस कलाकार देवोलीना भट्टाचार्य ने सलमान खान पर गुस्सा उतारा है। सलमान खान प्रत्येक वीकेंड के वार पर आते हैं और कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं। ऐसे में कई बार ऐसा भी हो जाता है कि उनके किसी बयान से किसी कंटेस्टेंट को बुरा लगा हो। हाल ही में सामने आए एपिसोड में उन्होंने देवोलीना और रश्मि के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिस वजह से देवोलीना ने उनकी क्लास लगा दी।
देवोलीना ने कहा ये
देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने सलमान खान के इस तंज कसे जाने पर दो ट्वीट किए और लिखा, ‘रूबिना और शार्दुल को उसी तरह बराबर वोट मिले हैं जैसे मुझे और रश्मि को पहले पड़ाव में आरती से कम वोट मिले थे। बस करो बिग बॉस। बस करो…मुझे न गुस्सा मत दिलाओ…गेम अच्छा चल रहा है न तो अच्छा चलने दो…अपना खुराफाती दिमाग मत लगाओ।
और यह भी मत भूलना कि अभी तक मैं ही बिग बॉस हाउस की पहली और आखिरी क्वीन हूं इसलिए बता रही हूं गुस्सा मत दिलाना मुझे बिग बॉस।
इसलिए किया ट्वीट
बता दें कि इस हफ्ते वीकेंड के वार में सलमान खान ने रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला पर निशाना साधा। इस दौरान दंबग खान ने इन दोनों को समझाने के लिए बिग बॉस 13 की दो कंटेस्टेंट और मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य और रश्मि देसाई का जिक्र किया। सलमान ने कहा कि ‘आप कितने बढ़े भी स्टार्स क्यों न हो लेकिन अगर आप बिग बॉस में अच्छा करते हैं तभी गेम में बने रह सकते हैं। सलमान खान ने आगे कहा, पिछले सीजन में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्य भी कितनी बढ़ी टीवी स्टार थीं, लेकिन पांचवें हफ्ते में बाहर हो गई थीं।’ इसी बता के सकते देवोलीना ने अपना रिएक्शन दिया।
Also Read: इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ पवन सिंह की जोड़ी मचा रही धमाल, वायरल हो रहा Video
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )