बुलंदशहर‍: नेत्रहीन नमाजी की लाठी बना सिपाही, सहारा देकर पहुंचाया मस्जिद

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से पुलिस की मानवीयता का कार्य सामने आया है. जहां यूपी 100 के एक सिपाही ने नेत्रहीन बुजुर्ग को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद तक सहारा देकर पहुंचाया. ये नेत्रहीन बुजुर्ग सुबह की नमाज के लिए घर से निकले थे और रास्ता भटक गए थे. जिसके बाद सिपाही ने इसकी मदद की. सिपाही के इस नेक काम की सराहना हर कोई कर रहा है.


Also Read: गाजियाबाद: प्रेम विवाह करने पर युवती के परिजनों ने दंपति को पीटा, बीच बचाव में आए सिपाही पर भी किया हमला


बता दें रमजान का पाक महीना चल रहा है. जहां हर कोई बच्चा, जवान और बुजुर्ग नमाज पढ़ने के के लिए मस्जिद जाता है और देश में अमन चैन होने की दुआ करता है.



दरअसल, बुलंदशहर जनपद में रात्रि में यूपी 100 का एक सिपाही गश्‍त कर रहे थे. गश्त के दौरान तड़के सुबह करीब 4 बजे कस्‍बा गुलावठी के पास सिपाही ने एक नेत्रहीन बुजुर्ग को दीवार के सहारे अकेले खड़े देखा. इसके बाद सिपाही उस बुजुर्ग के पास गया और उनसे पूछताछ करने लगा.


Also Read: गोरखपुर: सिपाहियों ने होटल में किशोरी से की अश्लील हरकत, विरोध करने पर मां को पीटा


यूपी 100 की PRV3693 के सिपाही ने उनसे पूछा कि ‘बाबा कहाँ जा रहे हो’? इस पर बुजुर्ग ने कहा कि ‘बेटा मैं नमाज पढ़ने मस्जिद जा रहा था, पता नही कहाँ आ गया हूं’. बस इसके बाद यूपी 100 के सिपाही ने बुजुर्ग को सहारा देकर सकुशल मस्जिद तक पहुंचा दिया.


Also Read: बलिया: भूमि विवाद को लेकर 2 पक्षों में मारपीट,आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, 2 दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल


सिपाही द्वारा किये गए इस नेक कार्य की प्रशंसा वहां के लोगों ने की और बुजुर्ग ने सिपाही दुआएं देते हुए उनका शुक्रिया अदा किया. वैसे तो यूपी पुलिस की छवि लोगों के मन किस कदर बनी हुई है ये बात सबको अच्छे से पता है. लेकिन कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी होते है जिन्हे अपनी ड्यूटी के साथ इंसानियत का मतलब भी अच्छे से पता होता है. जिसका एक नजारा बुलंदशहर में देखने को मिला.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )