Bigg Boss 14: अर्शी ने खोली राखी के शादीशुदा होने की पोल, आइटम गर्ल बोलीं- तेरे मुंह से कोरोना निकल रहा

बिग बॉस 14 में चैलेंजर्स के रूप में छह पुराने सदस्यों की एंट्री हुई है। जो इस सीजन के सदस्यों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इन्हीं सदस्यों में अर्शी खान और राखी सावंत भी शामिल है। घर में आते ही दोनों ने लड़ना शुरू कर दिया है। कल रात आए एपिसोड में राखी और अर्शी के बीच काफी बड़ी बहस देखने को मिली। जिसको दर्शक लगाई एन्जॉय भी कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि किस बात पर राखी और अर्शी भिड़ीं।


विकास की बात पर हुई लड़ाई

जानकारी के मुताबिक, चैलेंजर्स के रूप में घर में आए सदस्य आपस में ही भिड़ते नजर आ रहे हैं। हाल ही में अर्शी और विकास के बीच बहस होने पर राखी सावंत कूद गईं और विकास से कहा कि वह अर्शी से लड़े नहीं बल्कि उसकी नाक ही तोड़ दे। राखी ने कहा, ‘विकास लड़ाई मत करो। तुम्हें इसकी नकली नाक तोड़नी होगी। यह फुल नकली है। हमेशा शिल्पा शिंदे को कॉपी करती रहती है। अर्शी ऊपर से नीचे तक नकली है।’


Also read: Bigg Boss 14: घर में एंट्री लेते ही अर्शी ने रुबीना के पति पर डाले डोरे, कहा- आपको पापा भी बना सकती हूं


इस पर अर्शी ने राखी को जवाब देते हुए कहा, ‘तुम्हारी नाक भी नकली है। हां, मैं शिल्पा शिंदे हूं। वह बेहद सम्मानित है।’ राखी सावंत ने कहा कि हां हम दोनों ही नाक और मुंह से काम करते हैं। राखी सावंत ने कहा कि मैं यहां हूं और कोई भी किसी दूसरे व्यक्ति पर हाथ नहीं उठा सकता। दोनों ही एक दूसरे को चुड़ैल कहने लगीं। राखी सावंत ने अर्शी से कहा कि तुम सस्ती चुड़ैल हो। इस पर राखी सावंत ने कहा कि तेरे मुंह से कोरोना निकल रहा है। इस पर अर्शी ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं कोरोना वैक्सीन हूं। मुझे देखकर कोरोना भाग जाएगा।’


अब पलट जाएगा सीन

बिग बॉस के घर में चैलेंजर्स के आने के बाद सीन वाकई पलट गया है। शो जीतने के लिए चैलेंजर्स और पुराने चार कंटेस्‍टेंट्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस बीच सीजन 1 की दिग्‍गज राखी सावंत के साथ सीजन 14 के दो इव‍िक्‍ट हो चुके सदस्‍य अली गोनी और निक्‍की तंबोली की भी घर में वापसी हो गई है। अब देखने वाली बात ये होगी कि कौन किस पर भारी पड़ेगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )