यौन उत्पीड़न आरोप के बाद अनु मलिक को सोनी टीवी ने निकाला बाहर

बॉलीवुड के जाने मने संगीतकार अनु मलिक की परेशानियों की शुरुआत हो गई है. उनपर दो महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. खबर आई है कि इंडियन आइडल में हो रही यौन उत्पीड़न के बारे में बड़े लोगों को उनके बारे में पता था. पर सभी इस बात को बताने से मना कर रहे थे. सिंगर श्वेता पंडित और सोना महापात्रा के बाद दो और महिलाओं ने अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगया है इस वजह से सोनी टीवी ने जज अनु मलिक को इंडियन आइडल के शो से निकाला. महिलां ने कहा कि अनु मलिक ने उनसे उनकी स्कर्ट ऊपर करने को कहा और खूद की पैंट नीचे कर दी. महिलाओं ने सबके सामने आने से मना कर दिया है. पर सोशल मीडिया पर अपनी सारी कहानी विस्तार से सुनाई है. अनु मलिक ने उनको महबूब स्टूडियो बुलाया था उनको गाना रिकॉर्डिंग के लिए बुलाया था.

 

Image result for sony tv and anu malik

 

Also Read: #MeToo: श्वेता पंडित ने लगाया गायक अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप कहा- तीन महीने तक किया मेरा…

 

 

महिलाओं ने बताया कि मेरे जाने के बाद अनु मलिक अपने शरीर को अजीब से रगड़ रहे थे. पर वो मुझे बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा. फिर उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया और अपनी बीवी और बेटी से मिलवाया था. बाद में मुझे घर पर अकेले बुलाया जब घर में कोई नहीं था. फिर अनु मलिक ने मेरी स्कर्ट ऊपर कर दी और खुद की पैंट नीचे खिसका दी. उन्होंने कहा कि ये बात किसी को ना बताएं वो पैसनेट इंसान हैं. अगर किसी को बताओंगी तो कोई उनकी बात नहीं सुनेगा.

 

 

 

https://www.instagram.com/p/Bovkb6BFD8m/?utm_source=ig_embed

 

Also Read: मुश्ताक शेख पर लगा यौन शोषण का आरोप, टीवी एक्टर राहुल सिंह से कहा- पहले थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन बाद में मज़ा आएगा

 

अनु मलिक ने उस महिला को घर छड़ने की बात कही तो वो राजी हो गई फिर कार में जाकर फिर से अपनी जिप खोल दी और गलत काम करने को कहने लगे. मना करने के बाद जबरदस्ती करने लगे. दूसरी महिला ने अनु मलिक पर इंडियन आइडल के दौरान सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )