बॉलीवुड के जाने मने संगीतकार अनु मलिक की परेशानियों की शुरुआत हो गई है. उनपर दो महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. खबर आई है कि इंडियन आइडल में हो रही यौन उत्पीड़न के बारे में बड़े लोगों को उनके बारे में पता था. पर सभी इस बात को बताने से मना कर रहे थे. सिंगर श्वेता पंडित और सोना महापात्रा के बाद दो और महिलाओं ने अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगया है इस वजह से सोनी टीवी ने जज अनु मलिक को इंडियन आइडल के शो से निकाला. महिलां ने कहा कि अनु मलिक ने उनसे उनकी स्कर्ट ऊपर करने को कहा और खूद की पैंट नीचे कर दी. महिलाओं ने सबके सामने आने से मना कर दिया है. पर सोशल मीडिया पर अपनी सारी कहानी विस्तार से सुनाई है. अनु मलिक ने उनको महबूब स्टूडियो बुलाया था उनको गाना रिकॉर्डिंग के लिए बुलाया था.
Also Read: #MeToo: श्वेता पंडित ने लगाया गायक अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप कहा- तीन महीने तक किया मेरा…
महिलाओं ने बताया कि मेरे जाने के बाद अनु मलिक अपने शरीर को अजीब से रगड़ रहे थे. पर वो मुझे बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा. फिर उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया और अपनी बीवी और बेटी से मिलवाया था. बाद में मुझे घर पर अकेले बुलाया जब घर में कोई नहीं था. फिर अनु मलिक ने मेरी स्कर्ट ऊपर कर दी और खुद की पैंट नीचे खिसका दी. उन्होंने कहा कि ये बात किसी को ना बताएं वो पैसनेट इंसान हैं. अगर किसी को बताओंगी तो कोई उनकी बात नहीं सुनेगा.
Anu Malik sexual harassment allegations: Sony TV in a statement informs, 'Malik no longer part of Indian Idol'- https://t.co/fcyU8TopFJ #MeToo #AnulMalik @SonyTV pic.twitter.com/qF1YOq8GZC
— Pinkvilla (@pinkvilla) October 21, 2018
“She said how instead of doing something about it, they just asked everyone to be careful around him and not meet him alone since he had a habit of becoming over-friendly at several instances.” Look the other way=
Complicit in the Crime. Surprised #India ? #AnuMalik @IndiaMeToo https://t.co/jez6VDCPe3— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) October 21, 2018
https://www.instagram.com/p/Bovkb6BFD8m/?utm_source=ig_embed
Also Read: #MeToo: यौन शोषण के खिलाफ शत्रुघ्न सिन्हा बोले- आरोप साबित किये बिना ढोंग और पाखंड करना बंद करो
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )