नए साल में KGMU को योगी सरकार से मिली नई सौगात, सुपर स्पेशियलिटी कोर्सेज का होगा विस्‍तार, 2 विभागों में शुरू होंगे पहली बार नए कोर्स

योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने प्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं में इजाफा करते हुए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में सुपर स्पेशियलिटी कोर्सेज (Super Specialty Courses) के विस्तार करने के निर्णय पर मुहर लगा दी है। नए साल में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का विस्‍तार करते हुए संस्‍थान के दो विभाग में जहां पहली बार नए कोर्स शुरू होंगे वहीं एक विभाग में पीजी सीटों का इजाफा किया जाएगा। ऐसे में डीएम-एमसीएच कोर्स करने वालों डॉक्टरों की तादाद में भी इजाफा होगा।


नए साल में केजीएमयू में सुपर स्पेशियलिटी कोर्सों के विस्तार और पल्मोनरी क्रिटिकल केयर में डीएम-इंडोक्राइन में एमसीएच कोर्स शुरू होने से डॉक्‍टरों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। नए साल में योगी सरकार की इस नई सौगात के तहत विभाग के लिए दो सीटों की मान्यता मिल गई है। बता दें कि एक सीट पर भर्ती हो गई है वहीं दूसरी सीट पर भी जल्‍द भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।


अब डॉक्‍टर हासिल कर सकेंगे सुपर स्पेशियलिटी की डिग्री


केजीएमयू में 55 के करीब विभाग संचालित किए जा रहे हैं। इनमें 4,400 बेडों की क्षमता है। संस्थान में यूजी, पीजी के साथ-साथ सुपर स्पेशियलिटी कोर्सों का संचालन भी किया जा रहा है। इस विभाग के विभागाध्‍यक्ष डॉ वेद प्रकाश ने बताया कि संस्थान में नए बने सुपर स्पेशियलिटी विभागों में भी कोर्स शुरू करने के फैसले के बाद से अब एमडी कर चुके डॉक्टर पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन में डीएम कर सुपर स्पेशियलिटी की डिग्री हासिल कर सकेंगे।


Also Read: UP के शिल्पकारों की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडिंग कराएंगे CM योगी, सरकार पहली बार ODOP के उत्पादों का दिल्ली हाट में लगाएगी मेला


माइक्रोबायोलॉजी विभाग में छह एमडी सीटों का हुआ इजाफा


इंडोक्राइन सर्जरी में एमसीएच कोर्स शुरू होने से एमएस कर चुके डॉक्टर इंडोक्राइन सर्जरी में एमसीएच कर अब सुपर स्पेशयलिटी कोर्स की डिग्री हासिल कर सकेंगें। माइक्रोबायोलॉजी विभाग में छह एमडी सीटों का इजाफा किया गया है। जिसमें एमबीबीएस पास अभ्यर्थी दाखिला ले सकेंगे। केजीएमयू में सुपर स्पेशियलिटी कोर्स के साथ-साथ पीजी सीटों में भी इजाफा होने से डॉक्‍टरों को काफी लाभ मिलेगा। बता दें कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. अमिता जैन हैं तो वहीं इंडोक्राइन सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा हैं।


Also Read: लखनऊ के बाद वाराणसी नगर निगम जारी करेगा 200 करोड़ रुपए का म्युनिसिपल बांड, रोजगार के साथ बढ़ेगा अंतर्राष्ट्रीय निवेश


अभी किस कोर्स में कितनी सीटें


एमबीबीएस250
बीडीएस70
एमडी-एमएस272
एमडीएस43
डीएम-एमसीएच56
एमएससी नर्सिंग50
बीएससी नर्सिंग100
एमफिल08
बीएससी-आरटी05
एमएचए60

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )