Home Government UP: शाहजहांपुर में डबल लेन रामगंगा पुल के निर्माण की प्रक्रिया जल्द...

UP: शाहजहांपुर में डबल लेन रामगंगा पुल के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगी योगी सरकार

Yogi government

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने राज्य की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए शाहजहांपुर जिले में डबल लेन युक्त रामगंगा पुल के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्णय लिया है। कोलाघाट तहसील में रामगंगा और बैगुल नदियों पर नया पुल 137.02 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। यह पुल पुराने पुल के पास ही बनेगा, जिससे स्टेट हाइवे 163 पर यातायात सुगम होगा और जलालाबाद-शमशाबाद-मोहम्मदाबाद-सौरिख-बिधूना मार्ग पर कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

पुल की लंबाई और कनेक्टिविटी

नई योजना के तहत, यह पुल 1802.14 मीटर लंबा होगा और डबल लेन बेस्ड डिजाइन में तैयार किया जाएगा। इसके साथ 200 मीटर के दो कनेक्टिंग रोड्स भी बनाए जाएंगे, जो कुल मिलाकर 2202.14 मीटर क्षेत्र में निर्माण कार्यों को पूरा करेंगे। सुरक्षा कार्यों को भी इस परियोजना में शामिल किया गया है।

निर्माण कार्यों की समयसीमा और निगरानी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा इस परियोजना की तैयारी शुरू हो गई है। पुल के निर्माण की प्रक्रिया के लिए डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) और आर्किटेक्चरल डिजाइन तैयार किया जा रहा है। सभी निर्माण कार्यों को 24 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इसके अतिरिक्त, देवरिया जिले के भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र में खनुआ नदी पर भी एक डबल लेन पुल के निर्माण कार्यों पर तेजी से ध्यान दिया जा रहा है। यहाँ भी कनेक्टिंग रोड्स और सुरक्षा उपायों को पूरा किया जाएगा।

यह पहल उत्तर प्रदेश में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी और यातायात के सुगम संचालन के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी, जिससे राज्य के विकास को और गति मिलेगी।

Also Read: काशी की देव दीपावली को भव्यता का स्वरूप दे रही योगी सरकार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange