इन शूटर दादियों को चिड़िया की नहीं बल्कि दिखती है ‘सांड की आँख’, ट्रेलर में दिखा मर्दाना अंदाज

बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री में आज कल बायोपिक का दौर चल रहा है, अनुराग कश्यप ने इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सांड की आँख की प्रमोशन और रिलीसिंग को लेकर व्यस्त चल रहें हैं. इस फिल्म में तापसी पन्नू के साथ भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में नजर आयेगीं वैसे तो फिल्म का पोस्टर और टीज़र काफी समय पहले आ चूका है. लेकिन ट्रेलर अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले रिलीज़ हुआ है. अनुराग कश्यप की फिल्म ‘सांड की आंख’ में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर के अलावा ‘मुक्काबाज’ फेम विनीत सिंह भी नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म में प्रकाश झा भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं.


इस ट्रेलर के वीडियो की शुरुआत बड़े मजेदार ढंग से की गई है, इसकी शुरुआत एक डायलॉग से होती है कि दादी-नानी से आपने कहानियां तो बहुत सुनी होंगी लेकिन आज मैं आपको अपनी दादी की कहानी सुनाती हूं, प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर की. इसके बाद बंदूके लिए धांय-धांय करती नजर आई तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर जिन्होंने इस फिल्म में शूटर दादियों का किरदार निभाया है.




Image result for saand ki aankh title

फिल्म का टीजर इतना मजेदार है कि आपको फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ जाएगी. फिलहाल फैंस को अब ‘सांड की आंख’ के ट्रेलर का इंतजार है. तापसी और भूमि अपने रोल में एकदम परफेक्ट नजर आ रही हैं. 


Also Read: फायर पान खाते ही एक्ट्रेस निया शर्मा का हुआ बुरा हाल, चौंका देने वाला VIDEO वायरल


आपको बता दें कि तापसी और भूमि दोनों ही इस फिल्म में एक बुजुर्ग महिला का किरदार निभा रहीं हैं, जो निशानेबाज़ी में महारथी हैं. यह फिल्म दो बुजुर्ग शूटर महिलाओं की सच्ची कहानी है जिनका नाम है चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर. इस फिल्म को तुषार हीरानंदानी डायरेक्ट करेंगे और अनुराग कश्यप प्रोडूस, यह पहला मौका होगा जब तापसी और भूमि एक साथ नजर आएंगी. फिल्म जी म्यूजिक बैनर के तले बन रही है.


Also Read: कंगना ने खोली मीडिया की पोल, कहा- दोगली, बिकाऊ और देश को चाटने वाला दीमक है इंडियन मीडिया


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )