मदहोश होकर इस बेतुके अंदाज में राखी सावंत ने दी पुरुषों को कॉन्डम इस्तेमाल करने की सलाह

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की नौटंकी आये दिन वायरल होती रहती है. कुछ दिनों पहले दीपक कलाल के साथ अपनी शादी का ऐलान करने पर वह सुर्खियों में बनी रही फिर कभी पैंटी लॉक, तो कभी इंडस्ट्री Metoo में एड्स दिवस पर राखी सावंत ने बेतुकी बातों पर टिप्पड़ियाँ करके सुर्खियों में बनी हुई हैं. शादी की शॉपिंग से लेकर शाहरुख खान और सलमान खान को न्यूड होकर इनवाइट भेजने वाली राखी सावंत अब कॉन्डम वीडियो में नजर आ रही है. एड्स रोकथाम दिवस के दिन ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपना कॉन्डम एड वीडियो शेयर कर अपने फैन्स को कॉन्डम इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

 

राखी सावंत ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- सालों हमेशा कॉन्डम इस्तेमाल करो वर्ना नर्क में जाओगे. बीबॉय कॉन्डम्स एड में राखी सावंत ब्लैक जालीदार टॉप के साथ ब्लू हॉट पैंट नजर आ रही है. अपने बोल्ड अवतार के लिए सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत वीडियो में भी काफी बोल्ड हो गई है. राखी सावंत एक के बाद एक अपने कई हॉट वीडियो पोस्ट कर रही है. कॉमेडियन दीपक कलाल के साथ राखी सावंत दुबई में शादी करने जा रही है.

 

देखिये राखी सावंत का कंडोम प्रचार Video…

 

https://www.instagram.com/p/Bq1pyK4BZlF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

 

https://www.instagram.com/p/Bq0XabChntk/?utm_source=ig_embed

 

Also Read: पूनम पांडे ने टॉपलेस होकर बेड पर बिखेरे हुस्न के जलवे, फैन्स की थमी धड़कनें, देखें Video

 

 

31 दिसंबर को राखी सावंत दीपक कलाल के साथ लॉस एंजिलिस में शादी करने जा रही है जिसके लिए उन्होंने शादी की शॉपिंग भी शुरू कर दी है. राखी सावंत ने सोने से लदी अपना वीडियो शेयर कर शादी करने की खुशी का इजहार कर रही है. एक तरफ जहां प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने अपनी शादी में मोबाइल बैन कर रखा है, वहीं राखी सावंत ने अपनी शादी में कपड़े ही बैन कर दिए है. राखी सावंत और दीपक कलाल न्यूड होकर शादी करने वाले है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )