BB15 : ‘धोखेबाज और धमकाने वाला व्यक्ति है उमर रियाज’, डिजाइनर ने लगाये कई गंभीर आरोप

टेलीविजन के बहुचर्चित शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट उमर रियाज को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. उनका अलग अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. उमर के गेम खेलने का तरीका भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. पर, घर के बाहर उनकी मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं. दरअसल, मुंबई में एक डिजाइनर ने उमर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वो और उनकी पीआर टीम उन्हें क्रेडिट नहीं दे रही है. डिजाइनर की मानें तो शो शुरू होने से पहले ये डील हुई थी कि उमर की तस्वीरों को शेयर करते हुए फैज के ब्रांड का नाम भी अच्छे से हाइलाइट किया जाएगा लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है.

लगाये ये आरोप

जानकारी के मुताबिक, मुंबई निवासी फैजान अंसारी ने उमर के खिलाफ गलत ब्रांड को टैग करने और वार्डरोब क्रेडिट देने का मामला दर्ज कराया है. फैजान अंसारी बिगबॉस प्रतियोगी उमर के ब्रांडेड कपड़ो को बिग बॉस के घर में प्रदान करने के जिम्मेदार थे. उमर के सारे ब्रांडेड कपड़े फैजान अंसारी सप्लाय करते थे. उमर पर निशाना साधते हुए फैजान अंसारी ने कहा कि, वह एक धोखेबाज और धमकाने वाला व्यक्ति है. उन्होंने यह भी कहा कि वह निश्चित रूप से उमर के वास्तविक चरित्र को लोगों के सामने लाएंगे और उन्हें बताएंगे कि वह वास्तव में कौन है.

इसके साथ ही उन पर अब तक लोगों को मानसिक रूप से भावनात्मक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगता रहा है. फैजान अंसारी ने कहा कि उमर रियाज को लोगों के साथ किए गए सभी गलत कामों और गलत ब्रांड को अवैध रूप से टैग करने के लिए अदालत में जवाब देना होगा. सेलिब्रिटी शर्लिन चोपड़ा के वकील मिस्टर सुहैल शरीफ़ ने फैजान अंसारी के मामले को उठाया और वो ही अदालत में उनका प्रतिनिधित्व करेंगे.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

उमर के खिलाफ फैज ने सड़क पर उतरकर विरोध भी दर्ज कराया. फैज बायकॉट उमर का बोर्ड लेकर मीडिया के सामने उतरे थे. फैज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. अभी तक उमर रियाज की टीम की तरफ से फैज के इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं आया है.

ALSO READ : कैटरीना-विक्की कौशल की शादी में सलमान खान पर बन रहे मीम्स, देख कर आप भी नहीं रोक पायेंगे हंसी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )