कानपुर (Kanpur) में फर्जी डॉक्यूमेंट्स की मदद से पासपोर्ट बनवाकर अब तक सैकड़ों लोगों को विदेश भेज जुके शातिर आरोपी वसीम अली (Wasim Ali) को कर्नलगंज पुलिस (Police) ने क्राइम ब्रांच की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पाससे मिले कंप्यूटर से जानकारियों इकट्ठा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। आतंकियों को भी फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाकर देश से बाहर भेजने में आरोपी के संलिप्त होने की आशंका है।
वसीम अली के रूप में हुई आरोपी की पहचान
मामले में डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि सोमवार की देर रात कर्नलगंज स्थित अनाया टूर एंड ट्रैवल्स के कार्यालय में छापा मारकर पकड़े गए आरोपित की पहचान बाबूपुरवा निवासी वसीम अली के रूप में हुई है। वह फर्जी अंक पत्र, पासपोर्ट व आधार कार्ड तैयार कर पासपोर्ट बनवाता था।
उन्होंने बताया कि आरोपित के पास से पांच पीले रंग के बैग, जिसमें हाईस्कूल के चार प्रमाण पत्र, दो जाली पासपोर्ट, एक आधार कार्ड, छह रबर की मुहरें, पांच भारत सरकार के होलोग्राम, दो मोबाइल फोन, एक लैपटाप, एक कंप्यूटर, दो सीपीयू, दो कलर प्रिंटर, 35 से ज्यादा असली पासपोर्ट व अन्य कागजात बरामद हुए हैं।
200 से अधिक को जाली पासपोर्ट से भेजा विदेश
वहीं, कर्नलगंज थाना प्रभारी बलराम मिश्रा के मुताबिक ने बताया कि आरोपित फर्जी तरीके से पहले शैक्षिक दस्तावेज, निवास प्रमाण पत्र व अन्य कागजात तैयार करता था, फिर पासपोर्ट बनवाता था। कभी पासपोर्ट बनवाने में नाकाम रहता तो जाली पासपोर्ट बनाकर थमा देता था। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर से मिले डाटा के आधार पर अब तक करीब 200 से अधिक लोगों का फर्जी पासपोर्ट बनाकर उन्हें विदेश भेजे जाने की बात सामने आई है।
Also Read: UP विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या में ट्रेन पलटने की बड़ी साजिश, रेलवे पुल के 3 हुक और 3 बोल्ट गायब
पड़ताल में यह संख्या और बढऩे की आशंका है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना कर्नलगंज के दारोगा अमित मलिक, दारोगा मोहम्मद फहीम खां, एसओजी टीम से दारोगा विजय दर्शन शर्मा, दारोगा सुनीत शर्मा, प्रदीप सिंह, रामजस, बन्धन कटियार, अजय, कमलकांत, नवीन कुमार आदि शामिल रहे।
खाड़ी और मुस्लिम देशों के लिए बने ज्यादा पासपोर्ट
पुलिस के अनुसार, आरोपित के पास से 35 असली पासपोर्ट मिले हैं, जिन्हें कब्जे में लेकर दस्तावेजों की जांच शुरू की गई है। कंप्यूटर में सैंकड़ों लोगों का रिकार्ड मिला है, जिससे आशंका है कि इनके पासपोर्ट भी वसीम ने बनवाए। उसने ज्यादातर पासपोर्ट मुस्लिम व खाड़ी देशों की यात्रा पर जाने वालों के बनवाए।
Also Read: यूपी: ना कोरोना ना चुनाव आयोग का डर, सपा प्रत्याशी ने कारों पर स्टंट करते हुए निकाला जुलूस
कहीं आतंकियों की मदद तो नहीं कर रहा वसीम
आशंका है कि वसीम ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से तैयार पासपोर्ट की मदद से आतंकियों को देश के बाहर भेजने में भी मदद की। पिछले कई वर्षों से कानपुर में पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल आदि के आतंकियों के नाम व पहचान छिपाकर रहने की खबरें आती रही हैं।
पिछले साल काफी कोशिश के बाद भी आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) व अन्य एजेंसियां ऐसे आतंकियों को पकड़ने में नाकाम रही थीं। आशंका है कि वसीम ने ही फर्जी दस्तावेजों से तैयार पासपोर्ट से उन्हें देश से बाहर भेजा। क्राइम ब्रांच इसकी पड़ताल कर रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )