उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) को अमरोहा (Amroha) में बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 2 बड़े पदाधिकारी समेत दर्जनों समर्थकों ने पार्टी को बाय-बाय बोल दिया है। पार्टी छोड़ने की वजह टिकट बंटवारे में उनकी अनदेखी बताई जा रही है। हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट घोषित करने में पार्टी संगठन द्वारा अनदेखी का आरोप लगाते हुए जिला उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी और नगर अध्यक्ष समेत दर्जनों पदाधिकारियों ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, अब वे किसी पार्टी में शामिल होंगे, अभी इस पर फैसला नहीं हो पाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बसपा से इस्तीफा देने वालों में जिला उपाध्यक्ष हाफिज नूर मुहम्मद, पूर्व जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज चौधरी, नगर अध्यक्ष चमन अंसारी, जिला प्रभारी नवाब सैफी, प्रधान बांसका कला कारी जुनैद आलम, पूर्व नगर अध्यक्ष एवम सभासद याकूब अंसारी, सेक्टर अध्यक्ष अजयपाल जाटव, सेक्टर अध्यक्ष दिनेश जाटव समेत दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हैं।
Also Read: UP Election: जाट नेताओं से मिले अमित शाह, बोले- जयंत भाई ने घर गलत चुन लिया है
जिला उपाध्यक्ष हाफिज नूर मुहम्मद ने बताया कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में संगठन के पदाधिकारी शाहनवाज चौधरी को टिकट देने की मांग कर रहे थे। उन्हें टिकट देने से बसपा की जीत का समीकरण मजबूत होने के बावजूद पार्टी हाईकमान द्वारा शाहनवाज चौधरी को टिकट न देकर फिरे सिंह गुर्जर को सिंबल दिया गया है।
करीब 28 हजार मतदाताओं वाले गुर्जर समाज के सपा और बसपा से दो प्रत्याशी हो गए हैं। जबकि, 115000 वोट होने के बावजूद मुस्लिम समाज के शाहनवाज चौधरी को टिकट न देकर संगठन के पदाधिकारियों की आवाज को दबाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द बैठक करके किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )