UP Election: BJP ने जारी की 91 उम्मीदवारों की लिस्ट, CM योगी के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी को देवरिया से मिला टिकट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने 91 और उम्मीदवारों की लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी है। पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के मीडिया सलाहकर शलभमणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) को देवरिया (Deoria) से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा अयोध्या से वेद प्रकाश गुप्ता और इलाहाबाद दक्षिण से नंद कुमार गुप्ता को प्रत्याशी बनाया गया है।

सीएम योगी के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी पत्रकार रह चुके हैं। उन्होंने साल 2016 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी। इसके बाद से ही वह बीजेपी संगठन में प्रदेश प्रवक्ता का पद जिम्मेदारी से संभाल रहे हैं। भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की इस लिस्ट को ट्वीट किया है।

पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए निम्नलिखित प्रत्याशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। बीजेपी ने पांचवें चरण के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इससे पहले 206 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है।

Also Read: UP Election: अखिलेश यादव पर CM योगी का तंज, बोले- वे जिन्ना के उपासक, हम सरदार पटेल के पुजारी

वहीं, प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश पासी को जगदीशपुर सुरक्षित से और कुंडा से बीजेपी ने सिंधुजा मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती को पट्टी विधानसभा से, मंत्री नंद गोपाल नंदी को इलाहाबाद दक्षिण से, पूर्व मंत्री अनुपमा जयसवाल को बहराइच से और मंत्री रमापति शास्त्री को मनकापुर से टिकट दिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )