गर्मियां शुरू हो गई हैं, जिस वजह से धूल भरी तेज लू ने हर किसी की हालत खराब कर रखी है. गर्मियों के समय अपने खाने पीने का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि गर्मियों में ज्यादा उल्टा खाने से तबियत बिगड़ सकती है तो वहीं बहुत कम खाना भी आपको नुकसान पहुंचा सकता है. इस मौसम में खाने का ध्यान ज्यादा इसलिए रखना पड़ता है क्योंकि गर्मियों में खाना जल्दी दूषित हो जाता है. ऐसे में फूड पॉइजनिंग की दिक्कत हो सकती है. दरअसल, जब खाने में विषैले बैक्टीरिया, वायरस, फंगस और परजीवी आदि पनप जाते हैं और ये हमारे शरीर में खाने के साथ प्रवेश करते हैं, तो इसके कुछ ही घंटे बाद उल्टी, दस्त, बुखार, पेट में दर्द की समस्या शुरू हो जाती है जिसे फूड पॉइजनिंग कहते हैं. आज हम आपको इसके लक्षण और इससे बचने के उपाय बताने जा रहे हैं.
फूड पॉइजनिंग के लक्षण
फूड पॉइजनिंग होने पर थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है. साथ ही उल्टी, दस्त, बुखार, पेट दर्द की शिकायत भी हो सकती है. इससे आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप इससे अपना बचाव कर सकते हैं. आमतौर पर फूड पॉइजनिंग की समस्या गंभीर नहीं होती, लेकिन कई बार इसकी वजह से लोगों को अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ सकता है.
फूड पॉइजनिंग से इस तरह करें बचाव
-जब भी खाने जाएं तो खाना खाने की जगह और प्रयोग होने वाले बर्तनों को साफ-सुथरा करके खाएं.
-गर्मी के मौसम में सूखे मसालों और अनाज में आसानी से फंगस पनप सकते हैं, इसलिए इनके प्रयोग से पहले इसका ध्यान रखें.
-बैक्टीरिया और फंगस से बचने के लिए घर में पड़ी नमकीन, स्नैक्स, बिस्किट आदि को हमेशा एयर टाइट डब्बों में हीं रखें. इस बात का ध्यान रखें कि इन्हें गीले हाथ या चम्मच से न छुएं.
-डिब्बाबंद चीजों की एक्सपायरी डेट को हमेशा चेक करते रहें और अगर पुराने मसालों में फफूंद पड़ गए हैं, तो उन्हें तुरंत फेंक दें.
-रोज प्रयोग होने वाले आटा या बेसन को भी एयर टाइट डिब्बों में ही रखें.
-गुंदा हुआ आटा, बची हुई सब्जी, चटनी, सलाद आदि को फ्रिज में रखें और एक दिन के अंदर खा लें.
-टमाटर, तरबूज़, संतरा, दही, दूध आदि को हमेशा फ्रीज में स्टोर करें.
-गर्मी के मौसम में घर का ही दही और चटनी खाएं, बाहर खरीदकर खाने से बचें.
-जब भी चाकू का प्रयोग करें तो प्रयोग के पहले और बाद में उसे साबुन से साफ करके ही इस्तेमाल करें.
-खाना खाने या बनाने से पहले और बाद में अच्छी तरह से साबुन से हाथ धोएं.
-फ्रिज में कच्चे मांस को पके भोजन के पास ना रखें. ऐसा करने पर बैक्टीरिया पके भोजन को खराब कर सकते हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )