SPORTS DESK: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए हैं। गुरुवार से रणजी ट्रॉफी का 2024-25 सत्र का आखिरी राउंड शुरू हो गया है, और कोहली की टीम दिल्ली ने रेलवे के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। इस मुकाबले को देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ी है, और स्टेडियम के अंदर और बाहर फैंस “RCB-RCB” के नारे लगा रहे हैं। दिल्ली के फैंस को कोहली को मैदान पर देखने का काफी उत्साह है, और वे सुबह 4 बजे से ही स्टेडियम के बाहर इकट्ठा होने लगे थे।
कोहली का शानदार प्रदर्शन
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार रन बनाए हैं, और रणजी ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। अब तक खेले गए 23 मैचों में उन्होंने 50.77 की औसत से 1574 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। हालांकि, हाल के दिनों में विराट की रेड बॉल क्रिकेट में फॉर्म कुछ ठीक नहीं रही, और रणजी ट्रॉफी के इस मौके पर वह अपने पुराने फॉर्म को फिर से हासिल करना चाहेंगे।
Also Read – Jio की नई क्रिप्टोकरेंसी में हुई एंट्री, ऐसे होगी कमाई!
लाइव स्ट्रीमिंग
दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला फैंस के लिए मुफ्त में देखा जा सकता है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा, स्टेडियम में 10,000 फैंस को मैच देखने की अनुमति दी गई है, और उनकी एंट्री भी मुफ्त है। विराट कोहली को लाइव देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ स्टेडियम में पहुंची है।
दिल्ली की प्लेइंग 11
दिल्ली की टीम में कुछ प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें अर्पित राणा, सनत सांगवान, यश ढुल, विराट कोहली, आयुष बडोनी (कप्तान), प्रणव रघुवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल और सिद्धांत शर्मा शामिल हैं। दिल्ली के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।