UPSC मेन्स के लिए फ्री कोचिंग कराएगी योगी सरकार, रहना-खाना सब निशुल्क, ऐसे करें Apply

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा 2022 की प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार बड़ा मौका लेकर आई है. योगी सरकार सिविल सेवा 2022 की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को लखनऊ, प्रयागराज व दिल्ली के अच्छे कोचिंग संस्थानों से मुख्य परीक्षा की तैयारी कराएगी. इसका पूरा खर्च समाज कल्याण विभाग उठाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट या कार्यालय से फार्म लेकर पांच जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 5 जुलाई है.

योजना के लाभ के लिए ये जरूरी

उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग के निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने वाले अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के निवासी होने के साथ ही उनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. विभाग की तरफ से उन्हें निजी कोचिंग या अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए 45 हजार और रहने के लिए 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. इन मदों की रसीदें उपलब्ध कराने पर यह राशि सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी.

कैसे करें आवेदन?

इसके लिए अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट या कार्यालय से फार्म लेकर 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. यूपीएससी द्वारा जारी बयान में सभी सफल उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2022 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ-1) के जरिए फिर से एप्लाई करने को कहा गया है. आयोग ने कहा कि डीएएफ-1 को भरने और इसे जमा करने की तारीखों और महत्वपूर्ण निर्देशों की घोषणा आयोग की वेबसाइट पर समय आने पर की जाएगी.

कहां करें आवेदन ?

  • एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्र: छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण केद्र, भागीदारी भवन लखनऊ
  • इसी वर्ग की छात्राएं: आदर्श परीक्षा पूर्व परीक्षण केंद्र, अलीगंज लखनऊ
  • अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राएं: राजकीय आईएएस-पीसीएस कोचिंग केंद्र हापुड़
  • अनुसूचित जाति के छात्र: संत रविदास आईएएस-पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र वाराणसी, डा. बीआर अंबेडकर प्रशिक्षण केंद्र आगरा, डा. बीआर अंबेडकर प्रशिक्षण केंद्र अलीगढ़ और न्यायिक सेवा परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र प्रयागराज.

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को घोषित की गई सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2022 में 13 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का चयन करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों- प्री, मेन्स और इंटरव्यू के रूप में आयोजित की जाती है.

Also Read: CM योगी के प्रयासों का असर- UP में मलेरिया और कालाजार जैसे रोग समाप्ति की ओर, इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों में 95% की कमी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )