सपाई गढ़ कहे जाने वाले रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव हारने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. केवल सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम अपने पद पर बने रहेंगे. इसके अलावा सभी युवा फ्रंटल संगठन भी भंग कर दिए हैं. आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए अखिलेश यादव का यह बड़ा कदम माना जा रहा है. अब जल्द पार्टी में कई लोगों की छुट्टी कर नए सिरे से संगठन बनाया जाएगा. इसके बाद राष्ट्रीय अधिवेशन व राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने तत्काल प्रभाव से सपा उ.प्र. के अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी के सभी युवा संगठनों, महिला सभा एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय,राज्य, जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 3, 2022
माना जा रहा है कि पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारिणी अगस्त के अंतिम सप्ताह अथवा सितंबर में बुलाया जाएगा. सपा की विधानसभा चुनाव में हार के बाद ही इस बात ही पार्टी संगठन को भंग करने की संभावना जताई जा रही थी. अखिलेश यादव ने चुनाव नतीजे आने के बाद संगठन से बात कर हार के कारणों की समीक्षा की थी. इसके बाद आजमगढ़ व रामपुर में हार से भी सपा को झटका लगा. इस कारण सपा मुखिया ने संगठन को नए सिरे से गठन करने के लिए यह निर्णय लिया. वैसे भी संगठन बने पांच साल हो गए थे. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी नई कमेटी नहीं बना पाए थे. वैसे प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का पद अभी बहाल रखा गया है. माना जा रहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी से लेकर जिला कार्यकारिणी तक व्यापक बदलाव होगा और भीतरघातियों को संगठन से बाहर किया जाएगा.
दरअसल यूपी के हालिया विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की उम्मीदों के मुताबिक नतीजे ना आने के बाद से ही सपा की कार्यकारिणी भंग किए जाने का अनुमान जताया जा रहा था. अब खबर है कि अगस्त के आखिरी हफ्ते या सितंबर शुरुआत में होने वाले सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद नए सिरे से सपा कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.
गौरतलब है कि जून में हुए रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव हुए तो समाजवादी पार्टी को करारी हार मिली. अपने ही गढ़ में सपा बीजेपी से हार गई. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक बीजेपी ने सपा के ‘मुस्लिम-यादव’ को तार-तार कर रख दिया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )