100 days of Yogi govt: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गिनाईं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की उपलब्धियां, बोले- 2 जिलों के मरीजों से हर दिन लिया जा रहा हालचाल

उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए स्वास्थ्य विभाग का 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. जानकारी देते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि 100 दिन के लक्ष्य में चिकित्सा शिक्षा विभाग में 36371 पदों का सृजन किया गया है. जिसमें से 3007 पदों की भर्ती पूरी कर ली गई है. अन्य पदों पर प्रक्रिया चल रही है.

लोकभवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अस्पतालों की व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं वहीं चिकित्सा शिक्षा विभाग में सीटों की बढ़ोतरी ही की जा रही. प्रदेश सरकार ने लोगों के उपचार के साथ संसाधन बढ़ाने की दिशा में भी कार्य किया है. एमबीबीएस की 600 सीटें बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया था. इसके सापेक्ष 1350 सीटें बढ़ाई गई हैं. इसी तरह पीजी की 725, नरसिंग की 7000, पैरामेडिकल की 2000 सीटें बढ़ाई गई हैं. इससे भविष्य में अस्पतालों को प्रशिक्षित मेन पावर मिल सकेंगे.

100 दिन की उपलब्धियों बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग मरीजों के उपचार के लिए हर स्तर पर तैयार है. हर दिन प्रदेश में करीब डेढ़ लाख मरीज ओपीडी पहुंचते हैं. इनमें से 2 जिलों के मरीजों से हर दिन हालचाल लिया जा रहा है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन से लेकर अन्य संसाधन लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कई सौ बेड के अस्पताल बनकर तैयार हैं जिसका शीघ्र ही उद्घाटन किया जाएगा.

डिप्‍टी सीएम ने क्या-कुछ कहा

पुरानी एंबुलेंस को वापस लेकर नई एंबुलेंस चलाई जाएंगी.

कर्मचारियों को कैश लेस इलाज के लिए हेल्थ कार्ड इश्यू होंगे.

आबादी के बीच स्वास्थ्य उप केंद्र की स्थापना होगी. इसका प्रस्ताव कैबिनेट से पास होगा.

सुल्तानपुर में 100 बेड के अस्पताल का लोकार्पण होगा. निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.

अयोध्या में 50 बेड अस्पताल का जनता को सौंपा जाएगा.

मरीजों के इलाज के लिए जिलों से सीधे सूची मंगवाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

आज 5 हजार से ज्यादा ऑपरेशन किए जा रहे हैं. लिस्ट मरीजों से टेली कॉन्फ्रेंसिंग की जा रही है.

अस्पतालों में सौ फीसद उपस्थिति हो रही है.

वैक्सीनेशन में यूपी 100 फीसदी की ओर हैं. बच्चों के वैक्सीनेशन में हम 70 फीसदी की ओर है.

एक डिस्ट्रिक्ट एक मेडिकल कॉलेज कार्यक्रम की ओर हम तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं.

NCDC शाखा के लिए सरोजनी नगर के जैतीखेड़ा में 2.5 एकड़ भूमि में केंद्र बनेगा.

16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं.

MBBS में 1350 सीटों का इजाफा किया गया है. इनमें 900 सीटें राजकीय क्षेत्र में, 450 सीटें निजी क्षेत्र में बढ़ीं हैं. साथ ही पीजी पाठ्यक्रम की सीटों में 725 सीटों की वृद्धि की गई है.

Also Read: बाराबंकी में औचक निरीक्षण के लिए CHC पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )