अमरोहा: देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा सिपाही, लड़की के परिजनों ने घेरकर पीटा

 

अमरोहा जिले में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक सिपाही की लड़की के घर वालों ने जमकर पिटाई कर दी। अपनी फजीहत होता देख सिपाही मौका पाकर तत्काल ही फरार हो गया। सूचना पाकर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। युवती के स्वजन से घटना के संबंध में पूछताछ भी की गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। वह मामले की जांच करा रहे हैं। यदि युवती पक्ष की तरफ से तहरीर मिलेगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, अमरोहा जिले के थाना क्षेत्र की एक पुलिस चौकी पर कार्यरत सिपाही का शहर निवासी एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। रविवार की रात करीब नौ बजे वह युवती से मिलने के लिए पहुंचा। इस दौरान युवती के स्वजन भी चोरी छिपे यहां पहुंच गए। स्वजन को देखकर प्रेमी युगल में हड़कंप मच गया। उन्होंने यहां सिपाही को दबोचकर उसके साथ जमकर मारपीट की।

फरार हुआ सिपाही

अपनी फजीहत होती देख सिपाही किसी तरह यहां से फरार हो गया। इसी दौरान किसी ने पुलिस को मामले की खबर दे दी तो पुलिस टीम भी वहां पहुंच गई। मामला संज्ञान में आने के बाद मामले के सीओ ने जांच के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि युवती के पक्ष से अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

Also Read: मैनपुरी : सपा जिलाध्यक्ष की कार को ट्रक ने मारी दो बार टक्कर, 700 मीटर तक घसीटा, बाल-बाल बचे

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )