कैग की राफेल रिपोर्ट पर मायावती ने उठाया सवाल, बोलीं- बीजेपी सरकार में संवैधानिक संस्थाएं अपना काम ईमानदारी से नहीं कर रहीं

राफेल डील पर जारी सियासी घमासान के बीच आज नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की गई. केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन ने इस डील को पेश किया. राज्यसभा में पेश CAG रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार ने जो राफेल विमान की डील की है, वह पिछली डील के मुकाबले 2.86 फीसदी सस्ती है. वहीं कैग की इस रिपोर्ट पर बसपा प्रमुख मायावती ने सवाल खड़े कर दिए हैं.


मायावती ने भाजपा सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को ईमानदारी से काम न करने देने का आरोप लगाया. बसपा सुप्रीमों ने ट्वीट करके लिखा “राफेल विमान सौदे पर बहु-प्रतीक्षित सीएजी रिपोर्ट जनता की नज़र में आधी अधूरी. यह न तो सम्पूर्ण और न ही पूरी तरह से सही. बीजेपी सरकार में क्यों संवैधानिक संस्थाये अपना काम पूरी ईमानदारी से नहीं कर पा रही हैं? देश चिन्तित है”



CAG रिपोर्ट आने के बाद केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने इसे सत्य की जीत बताया है. उन्होंने लिखा कि CAG रिपोर्ट से सच सामने आ गया है. जेटली ने ट्विटर पर लिखा- सत्यमेव जयते. आखिरकार सच सामने आया. उन्होंने कहा है कि महाझूठबंधन CAG रिपोर्ट आने के बाद एक्सपोज हो चुका है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुरुआत से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने इस डील में चोरी की है, जबकि बीजेपी और केंद्र सरकार इस डील को पाक साफ बताने में जुटी है.


Also Read: कैग रिपोर्ट: राफेल डील में मोदी सरकार ने 17.08% पैसा बचाया, UPA के मुकाबले नया सौदा 2.86% सस्ता


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )