अमेठी: BJP नेता को मिली ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी, पत्र में लिखा- इसने मुसलमानों को जीना हराम कर रखा है

उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) जनपद में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष (BJP Leader का सिर तन से जुदा करने की धमकी (Sir Tan Se Juda Threat) देने का मामला सामने आया है। धमकी भरे पत्र में मंडल अध्यक्ष का सिर तन से जुदा करने वाले को चार लाख रुपए का इनाम देने का जिक्र किया गया है। बताया जा हा है कि अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष के घर के बाहर खड़ी कार के पीछे के शीशे पर देर रात धमकी भरा पत्र चस्पा किया।

सर तन से जुदा करने वाले को 4 लाख का इनाम

सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय गौरीगंज मंडल के मंडल अध्यक्ष संतोष द्विवेदी के घर के बाहर खड़ी मारुति कार के पीछे के शीशे पर अज्ञात बदमाशों ने धमकी भरा पत्र चस्पा कर दिया। सुबह जब मंडल अध्यक्ष निजी कार्य के लिए घर से रवाना होने लगे तो कार के पीछे धमकी भरा पत्र देखकर हड़कंप मच गया।

Also Read: सुल्तानपुर: विसर्जन यात्रा पर मस्जिद के पास हुआ जमकर पथराव, पुलिसकर्मी समेत 10 घायल, 5 थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा

पत्र में लिखा है कि मंडल अध्यक्ष संतोष द्विवेदी का सिर तन से जुदा करने वाले को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही पत्र में लिखा गया है कि इसने मुसलमानों का जीना हराम कर रखा है। वहीं, बीजेपी नेता और मंडल अध्यक्ष संतोष द्विवेदी ने गौरीगंज कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम के साथ गौरीगंज क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए।

संतोष द्विवेदी का कहना है कि हम लोग घर के सभी कार्य निपटाने के बाद देर रात सो गए थे। सुबह इस पत्र की जानकारी हुई, जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी है। प्रशासन ने हमें कार्रवाई का भरोसा दिलवाया है। गौरीगंज क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी ने कोतवाली पुलिस के दो सिपाही की हमारे घर के दरवाजे पर ड्यूटी लगा दी है। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने पूरे मामले पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )