पाक क्रिकेटर के फ्रेंड का दावा- सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हो गया तलाक, मॉडल आयशा से रिश्ता बनी वजह!

 

भारत पाक के पॉवर कपल टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन शोएब मलिक के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है. ये दोनों ही अपने अपने देश में चर्चित हस्ती रखते हैं. कई साल पहले दोनों की शादी हुई थी. पर अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो गया है. यह दावा शोएब के करीबी दोस्त ने किया है, जो कि उनकी मैनेजमेंट टीम का हिस्सा हैं. बड़ी बात ये कि इस रिश्ते के टूटने की वजह शोएब के मॉडल आयशा कमर के साथ रिश्ते को बताया जा रहा है.

दोस्त ने की पुष्टि

जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद में 12 अप्रैल 2010 को सानिया और शोएब की शादी हुई थी. 15 अप्रैल को रिसेप्शन लाहौर में दिया गया था. दोनों का एक बेटा इजहान है. उसका जन्म 2018 में हुआ था. दोनों के बीच काफी समय से कुछ सही नहीं चल रहा है.

अब सानिया-मलिक के करीबी दोस्त ने बताया कि उन दोनों का ऑफिशियली तलाक हो गया है. कुछ फॉर्मेलिटीज हैं, जो अभी भी बची हुई हैं. दोनों अभी अलग-अलग रह रहे हैं. सानिया इस समय दुबई में हैं, जबकि मलिक पाकिस्तान में हैं. तलाक की खबरों को सानिया की सोशल मीडिया पोस्ट से और ज्यादा हवा मिल रही है.

इस वजह से आई रिश्ते में दरार

गौरतलब है कि 2021 में मलिक ने आयशा के साथ बोल्ड फोटोशूट करवाया था. अब ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं. आयशा एक फेमस एक्ट्रेस और YouTuber हैं. वे पाक में सबसे अधिक फीस पाने वाली अदाकारा हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि, आयशा ही इन दोनों के रिश्ते के टूटने की वजह हैं.

सानिया-शोएब के बीच ये हसीना?

Shoaib Malik And Ayesha Omer Pair Up For A Photoshoot - Pakistan Live

 

Also Read : सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के रिश्ते में आई दरार, पाक क्रिकेटर ने टेनिस स्टार को दिया धोखा!

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )