प्रतापगढ़: बैंक में बेसुध पड़ा इंसान और तमाशा देख रहे थे लोग, मसीहा बन कांस्टेबल ने बचाई जान

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में तैनात एक सिपाही लाचार युवक के लिए मसीहा बनकर पहुंचा। यहां के एक अस्पताल में एक युवक अचेत अवस्था में करीब आधे घंटे से ज्यादा देर तक पड़ा रहा, लेकिन किसी को भी उसपर तरस नहीं आया। उस युवक की हालत इतनी दयनीय थी कि उसके मुंह से झाग निकल रहा था पर किसी ने उसे अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई। ऐसे में यूपी पुलिस का एक सिपाही उसकी मदद को आगे आया।


सिपाही की फुर्ती से बची युवक की जान

मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक में अचानक युवक की तबियत खराब हो गई और वो अचेत होकर गिर पड़ा। हालांकि, उस दौरान बैंक में कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने भी युवक की मदद नहीं की। ऐसे में जब कोतवाली कुंडा की शक्ति मोबाइल पर तैनात सिपाही योगेंद्र प्रताप यादव को इसकी सूचना मिली तो वो फौरन बैंक पहुंचे। इस दौरान सिपाही ने युवक को वहां से उठाकर अस्पताल में एडमिट कराया।


Also Read: सहारनपुर: रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया कांस्टेबल, दारोगा पर भी दर्ज हुआ मुकदमा


सिपाही की फुर्ती की वजह से युवक की जान बच पाई। डॉक्टरों ने बताया कि अगर युवक को अस्पताल लाने में जरा सी भी देर हो जाती तो कुछ भी हो सकता था। लेकिन सवाल ये है कि आज भी एक इंसान दूसरे इंसान की मदद करने से कतराता है। जनता पुलिस को चाहे जितना भला-बुरा कहे, लेकिन जब मदद की जरूरत होती है तो पुलिस की याद ही पहले आती है।


Also Read: लखनऊ: कांस्टेबल ने सूझ-बूझ और ईमानदारी से बढ़ाया UP पुलिस का मान, DGP ने किया सम्मानित


शक्ति मोबाइल पर तैनात सिपाही योगेंद्र प्रताप यादव की वजह से युवक की जान बच पाई। यही वजह है कि इस सिपाही की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा की जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )