नोएडा: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने उतारा SHO पर चढ़ा रील का फितूर, ‘भाईचारा तगड़ा सिस्टम आर-पार का’ गाने पर शूट कराया Video

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) जनपद में रील बनाने वाले युवकों को पकड़ते-पकड़ते कोतवाली सेक्टर-126 के एसएचओ पर ही रील (Reel) का फीवर चढ़ गया है। उन्होंने न सिर्फ रील, बल्कि एक पूरा गाना ही शूट कराया है। एक जाति विशेष के लिए गाए गए गाने में एसएचओ अजय चाहर (SHO Ajay Chahar) मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिना परमिशन के इस गाने की शूटिंग एसएचओ ने अपने थाना क्षेत्र में कराई है। उधर, यह वीडियो वायरल होने के बाद एसएचओ पर गाज भी गिर गई है।

पुलिस कमिश्नर ने किया लाइन हाजिर

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एसएचओ अजय चाहर को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। करीब 50 सेकेंड की रील जाति विशेष के लिए गाए गए गाने पर बनाई गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो की जानकारी मिली है।

उन्होंने कहा कि बताया गया है कि वीडियो में सेक्टर-126 एसएचओ अजय चाहर रील बना रहे हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को वीडियो के संबंध में अवगत करा दिया गया है। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की है।

Also Read: अब UP 112 में 1.30 लाख कॉल की जा सकेंगी रिसीव, कॉल टेकर्स की बढ़ाई जा रही संख्या, PRV का भी बढ़ेंगा आकंड़ा

वीडियो में एसएचओ अजय चाहर एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को सेक्टर-126 क्षेत्र में बने फार्म हाउस में शूट किया गया है। इस वीडियो में जाति आधारित एक गाने के लिए शूटिंग की गई है। गाना रिलीज होने के बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )