उन्नाव में पोलैंड की कंपनी लगाएगी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह (Chief Secretary Manoj Singh) ने गुरुवार को उन्नाव (Unnao) जनपद में कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे के पास स्थित औद्योगिक कॉरिडोर (Industrial Corridor) का निरीक्षण किया। यहां पोलैंड की एक कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाह रही है। ऐसे में जरूरी सुविधाओं जैसे- सड़क, बिजली के इंतजाम का मुख्य सचिव ने जायजा लिया। इस औद्योगिक कॉरिडोर में पोलैंड की कंपनी के आने से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह कंपनी पेय पदार्थ की पैकिंग के लिए एल्युमिनियम के डिब्बों, कांच की बोतलें, धातु के ढक्कनों और कंटेनर आदि उत्पाद बनाती है।

मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए कई बीघा जमीन की जरूरत

सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव मनोज सिंह गुरुवार को उन्नाव में सराय कटियान गांव के पास बन रहे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की साइट पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पोलैंड की कैनपैक कंपनी के अफसर भी मौजूद रहे। यहां आने की वजह कैनपैक कंपनी के अफसरों को जमीन का भौतिक निरीक्षण कराना था। यहां कंपनी को अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए कई बीघा जमीन की जरूरत है।

Also Read: कानपुर को 725 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा, CM योगी ने सपा पर साधा निशाना, बोले- इनकी टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले

मुख्य सचिव के मुताबिक, पोलैंड की कंपनी उन्नाव में अपनी फैक्ट्री स्थापित करना चाह रही है, जिसको लेकर वह यहां आए। उन्होंने फैक्ट्री की आवश्यकतानुसार जमीन के लिए अफसरों संग बातचीत की है। साथ ही हर संभव सुविधा के लिए आश्वस्त भी किया है। मुख्य सचिव ने बताया कि इस कॉरिडोर में कई कंपनियां आएंगी, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने उन्नाव जल निगम, बिजली विभाग व डीएम को निर्देश दिया कि औद्योगिक कॉरिडोर में बिजली, पानी व सीवर की व्यवस्था जल्द सुनिश्चित की जाए, ताकि कंपनियों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )