प्रयागराज (Prayagraj) सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में UPPSC के खिलाफ जारी छात्र आंदोलन को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना समर्थन दिया है। पीसीएस, आरओ और एआरओ परीक्षा एक ही दिन में कराने और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को रद्द करने की मांग को लेकर छात्र पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा अगर ये सोच रही है कि वह इस आंदोलन को खत्म कर सकती है, तो यह उसकी ‘महाभूल’ है।
अखिलेश ने एक्स पर किया ये पोस्ट
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ‘भाजपा की अहंकारी सरकार अगर ये सोच रही है कि वो प्रयागराज में यूपीपीएससी के सामने से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को हटाकर युवाओं के अपने हक के लिए लड़े जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को खत्म कर देगी, तो ये उसकी ‘महा-भूल’ है। आंदोलन तन से नहीं, मन से लड़े जाते हैं, और अभी तक वो ताक़त दुनिया में नहीं बनी जो मन को हिरासत में ले सके। जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’
भाजपा की अहंकारी सरकार अगर ये सोच रही है कि वो इलाहाबाद में UPPSC के सामने से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को हटाकर, युवाओं के अपने हक़ के लिए लड़े जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को ख़त्म कर देगी, तो ये उसकी ‘महा-भूल’ है। आंदोलन तन से नहीं मन से लड़े जाते हैं और अभी तक वो ताक़त दुनिया में…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 14, 2024
समर्थन में आए आप सांसद संजय सिंह
वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने भी छात्रों के समर्थन में अपनी आवाज उठाई। उन्होंने कहा, ‘जो सरकार ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की बात करती है, वही सरकार पीसीएस, आरओ और एआरओ परीक्षा एक ही दिन में कराए जाने की मांग पर बेरोजगारों को पीट-घसीट रही है। भाजपा का नफरत भरा ज़हर बेरोजगार युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहा है। ये बेरोजगारी की मार झेल रहे बेटे-बेटियां भी इसी समाज का हिस्सा हैं।’
प्रयागराज में जारी इस आंदोलन में छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है और पुलिस प्रशासन के साथ उनकी झड़पें भी हो रही हैं। विपक्षी नेताओं के समर्थन के बाद इस आंदोलन को लेकर राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है।