प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हाल ही में प्रयागराज का दौरा कर महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) की तैयारियों का जायजा लिया और इस बार के महाकुंभ को एक नई दिशा देने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ न केवल दिव्य और भव्य होगा, बल्कि यह डिजिटल महाकुंभ का मानक भी बनेगा। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की योजना की घोषणा की।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 7000 बसों का संचालन किया जाएगा, जिसमें इलेक्ट्रिक बसों का भी उपयोग होगा, ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही, स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध और जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज में मां गंगा का पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री ने गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए जनसहयोग को प्राथमिकता देने की बात कही। साथ ही, कुम्भ के महत्व को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने की योजना बनाई गई है, ताकि महाकुंभ को ‘ग्रीन प्रयागराज-ग्रीन महाकुंभ’ के रूप में पहचान मिले।
महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पुलिस से सहयोगात्मक व्यवहार अपनाने और ड्रोन निगरानी, साइबर सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। विशेष स्नान तिथियों के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी और आपदा मित्रों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
डिजिटल महाकुंभ के अनुभव के लिए तकनीकी प्रबंधों पर जोर दिया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु महाकुंभ के विभिन्न आयामों को डिजिटल रूप से अनुभव कर सकेंगे। इसके साथ ही ‘ग्रीन महाकुंभ’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए प्रयागराज में मोहल्ला समितियों को सक्रिय किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण कार्यों का निर्देश दिया और महाकुंभ के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तैयारियों में तेजी लाने का आह्वान किया।
Also Read: संभल पुलिस ने जारी किए 250 पत्थरबाजों के पोस्टर, पहचान बताने वालों को मिलेगा इनाम
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )