एमएमएमयूटी के 61वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह ‘आयास 2025’ का शुभारम्भ

मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के 61वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह ‘आयास-2025′ का आज पूरे उत्साह के साथ शुभारम्भ हो गया| वार्षिक क्रीड़ा समारोह ‘आयास-2025′ का ध्वज फहराकर एवं प्रतिस्पर्धी टीमों के मार्च पास्ट की सलामी लेकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिनव त्यागी, आई पी एस, पुलिस अधीक्षक गोरखपुर नगर ने वार्षिक क्रीड़ा समारोह के आरम्भ की औपचारिक घोषणा की| उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जय प्रकाश सैनी ने की।
मुख्य अतिथि अभिनव त्यागी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से बहुत से व्यक्तिगत गुणों जैसे कि नेतृत्व क्षमता, टीम बिल्डिंग का विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेलों में शामिल होने से एक और बहुत जरूरी बात जो हम सीखते हैं वो ये है कि हम जो सोच सकते हैं, वह कर भी सकते हैं। हमारा दिमाग जो सोच सकता है उसे हम पा भी सकते हैं। असंभव जैसी कोई चीज नहीं होती है। मेहनत लगती है पर जिसकी हम कल्पना कर सकते हैं उसे साकार भी कर सकते हैं। कई बार खेलों में प्रतिभाग कर हम अपनी क्षमताओं के बारे में बेहतर समझ पाते हैं। उन्होंने सर्वोत्कृष्ट खिलाड़ियों की विजय की कामना भी की।
Also Read राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में कर्मचारियों ने उठाया मुद्दा
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति ने कहा कि यह बहुत सुखद संयोग है कि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं जहां मैं कुलपति रहा। मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि अपने परिसर के विद्यार्थी का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत करने का मौका मिल रहा है। सिर्फ माता पिता और गुरु ही होते हैं जो बच्चों को अपने से भी आगे बढ़ता देख प्रसन्न होते हैं। मुझे और प्रसन्नता होगी अगर भविष्य में आप में से भी किसी के अभिनंदन का अवसर मिले।
उन्होंने कहा कि खेलने से मन और शरीर दोनों अच्छा होगा। अगर आप रोज थोड़ी देर खेलने और शारीरिक गतिविधियों के लिए देंगे तो उसका सकारात्मक असर जीवन के बाकी क्षेत्रों पर भी देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास है कि परिसर में खेलों के लिए अच्छी सुविधाओं का विकास किया जाए और खेल प्रतिभाओं को समुचित अवसर प्रदान किया जाए। इसी उद्देश्य से विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। हाल ही में छात्रों के लिए सुसज्जित जिम छात्रों को अर्पित कर दिया गया है। छात्राओं के लिए पृथक से सुसज्जित जिम और सभी के लिए योग हॉल, और स्विमिंग पूल का निर्माण भी जल्दी शुरू होगा। उन्होंने छात्रों को खेल भावना और अनुशासन का पालन करने की सीख दी।

इसके पूर्व, उद्घाटन समारोह के दौरान छात्र क्रिया कलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो बी के पांडेय ने मुख्य अतिथि को जबकि उपाध्यक्ष छात्र क्रिया कलाप परिषद् डॉ राजन मिश्र ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया| छात्राओं ने मुख्य अतिथि एवं अन्य आगंतुकों का बैज लगा कर स्वागत किया| उद्घाटन के दौरान पिछले वर्ष के चैंपियन गीतांजलि सिंह और सचिन कुमार ने समस्त प्रतिभागियों की तरफ से नियमों के पालन की शपथ ली। विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों क्रमशः अक्षय कुमार, गीतांजलि सिंह, सचिन कुमार, मधुलिका मल्ल, आनंद प्रकाश, सेजल गुप्ता और दिव्यांश गुप्ता ने मशाल दौड़ पूरी की। उद्घाटन समारोह के दौरान प्रो पी के सिंह, प्रो शिव प्रकाश, प्रो राकेश कुमार, प्रो गोविंद पांडेय, प्रो जय प्रकाश, प्रो डी के द्विवेदी, प्रो यू सी जायसवाल, प्रो ए के पांडेय, प्रो एस के श्रीवास्तव, प्रो जीउत सिंह, प्रो वी के मिश्र, प्रो एस के सोनी, अरूण कुमार सिंह सहित भारी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे| स्वागत वक्तव्य प्रो बी के पांडेय ने दिया जबकि डॉ राजन मिश्र ने ‘आयास 2025’ का विवरण प्रस्तुत किया| कार्यक्रम का सञ्चालन रोशनी पांडेय और दिव्यांश मिश्र ने किया जबकि आभार ज्ञापन डॉ. अभिजित मिश्र ने किया| उद्घाटन समारोह के अंत में कुलपति ने मुख्य अतिथि को स्मृतिचिन्ह भेंट किया। उद्घाटन समारोह के पश्चात विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाएं आरम्भ हुई| पहले दिन की खेल प्रतिस्पर्धाओं के परिणाम निम्नवत हैं: –

200 मीटर दौड़ (बालक)
प्रथम- अंकित कुमार
द्वितीय- सचिन कुमार
तृतीय- आकाश वर्मा

200 मीटर दौड़ (बालिका)
प्रथम- गीतांजलि सिंह
द्वितीय- संजना सिंह
तृतीय- कृति कुशवाहा

400 मीटर दौड़ (बालक)
प्रथम- अंकित कुमार
द्वितीय- हर्ष विशेन
तृतीय- आकाश वर्मा

स्केटिंग (बालक वर्ग)
प्रथम- आशुतोष पांडेय
द्वितीय- बिपिन कुमार सिंह
तृतीय- विपुल गुप्ता

स्केटिंग (बालिका वर्ग)
प्रथम- रितिका कुमारी
द्वितीय- खुशी
तृतीय- श्रेया सिंह

चक्का फेंक (बालक)
प्रथम- आलोक दुबे
द्वितीय- प्रिंस तिवारी
तृतीय- प्रियांशु साहनी

चक्का फेंक (बालिका)
प्रथम- बरखा वाजपेई
द्वितीय- कुमारी गरिमा
तृतीय- सेजल गुप्ता

गोला फेंक (बालक)
प्रथम- प्रियांशु साहनी
द्वितीय- युवराज सिंह
तृतीय- बिपिन यादव

गोला फेंक (बालिका)
प्रथम- सेजल गुप्ता
द्वितीय- बरखा वाजपेई
तृतीय- सृष्टि

भाला फेंक बालक
प्रथम- आलोक दुबे
द्वितीय- अखंड प्रताप सिंह
तृतीय- आदित्य यादव

भाला फेंक बालिका
प्रथम- गीतांजलि सिंह
द्वितीय- कुमारी गरिमा
तृतीय- प्रेरणा सिंह

200 मीटर वॉक महिला शिक्षक
प्रथम- डॉ अनुकृति राज
द्वितीय- डॉ पूजा लोहिया
तृतीय- डॉ रीना बंका

400 मीटर वॉक पुरुष शिक्षक
प्रथम- प्रो बी के पांडेय
द्वितीय- डॉ विनोद कुमार
तृतीय- डॉ एस एन सिंह